×

मिताली राज, जेमिमा रॉड्रिक्स की साझेदारी की मदद से टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को 167 रनों का लक्ष्य दिया

टीम इंडिया पहले ही टी20 सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है।

user-circle cricketcountry.com Written by Sandeep Gupta
Last Updated on - February 24, 2018 7:10 PM IST

केपटाउन में भारत और दक्षिण अफ्रीकी महिला टीम के बीच खेले जा रहे पांचवें टी20 मैच में पहले बल्‍लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने मेजबानों को 167 रनों का लक्ष्‍य दिया है। इस स्‍कोर को हासिल करने में मेताली राज और जेमिमा रॉड्रिक्स की पारियों ने बड़ी भूमिका निभाई। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 98 रनों की साझेदारी की, जिसके मदद से भारत दक्षिण अफ्रीका को एक सम्‍मानजनक लक्ष्‍य देने में सफल रहा।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/articles/india-vs-south-africa-3rd-t20i-preview-and-likely-xis-visitors-will-look-to-end-the-tour-with-victory-688194″][/link-to-post]

मिताली राज ने अर्धशतकीय पारी खेली, जबकि जेमिमा रॉड्रिक्स ने 44 रन बनाए। मिताली ने 50 गेंदों पर आठ चौकों और तीन छक्‍कों की मदद से 62 रन बनाए। वहीं, तीसरे नंबर पर खेलने आई जेमिमा रॉड्रिक्स ने 44 रनों की शानदार पारी खेली। जेमिमा ने 129 की स्‍ट्राइकरेट से रन बनाए। इस दौरान उन्‍होंने तीन चौके और दो छक्‍के भी लगाए। हालांकि वह दक्षिण अफ्रीका की मध्‍यम गति के गेंदबाज अयाबाँगा खाका की बॉल पर कैच आउट हो गई।

TRENDING NOW

मिताली राज के साथ सलामी बल्लेबाजी करने उतरी स्‍मृति मंधाना सीरीज के आखिरी टी20 में कुछ खास नहीं कर सकी। स्‍मृति ने 14 गेंदों पर 13 रन बनाए। कप्‍तान हरमनप्रीत कौर मैच को आगे लेजाते हुए 17 गेंदों पर 27 रन बनाने में कामयाब रही। भारतीय टीम ने 20 ओवरों में कुल चार विकेट खोकर 167 का स्‍कोर बनाया। दक्षिण अफ्रीका ने मैच में 12 अतिरिक्‍त रन दिए। मेजबानों की तरफ से मैरिज़ेन केप, अयाबाँगा खाका और शबनीम इस्माइल ने एक-एक विकेट लिया। चौथी विकेट के रूप में वेद कृष्णमूर्ति रन आउट हुई।