×

टीम इंडिया की हार के बाद क्रिकेट फैंस निराश, सहवाग, इरफान पठान ने भी किया रिएक्ट

भारत ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 169 रन का लक्ष्य रखा था, इंग्लैंड की टीम ने एलेक्स हेल्स और जोस बटलर की पारी से 10 विकेट से मुकाबले को जीत लिया.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Published on - November 10, 2022 5:30 PM IST

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के पहले सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों टीम इंडिया को 10 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा. इस हार के साथ टीम इंडिया का टी-20 वर्ल्ड कप जीतने का सपना पूरा नहीं हो पाया. भारत की इस हार के बाद सोशल मीडिया पर लोगों में निराशा देखने को मिल रहा है. वहीं पूर्व क्रिकेटरों ने भी इस हार को निराशाजनक बताया है.

 

 

TRENDING NOW

बता दें कि हार्दिक पांड्या (63 रन) और विराट कोहली (50 रन) की अर्धशतकीय पारी की बदौलत भारत ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 169 रन का लक्ष्य रखा था, इंग्लैंड ने जोस बटलर के 49 गेंद में 80 रन और एलेक्स हेल्स के 47 गेंद में 86 रन की बदौलत लक्ष्य को 16 ओवर में ही हासिल कर लिया.