×

रैना के इंडियन टी-20 लीग में 5, 000 रन पूरे, ऐसा करने वाले पहले क्रिकेटर बने

रैना के नाम इंडियन टी-20 लीग में एक शतक भी दर्ज है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - March 23, 2019 10:39 PM IST

भारतीय क्रिकेट टीम से दरकिनार किए गए बाएं हाथ के अनुभवी बल्‍लेबाज सुरेश रैना इंडियन टी-20 लीग में 5,000 रन बनाने वाले पहले बल्‍लेबाज बन गए हैं।

पढ़ें:  बैंगलुरू ने चेन्‍नई को दिया 71 रन का लक्ष्‍य

चेन्‍नई की ओर से खेल रहे रैना ने ये उपलब्धि इंडियन टी-20 लीग 12वें सीजन के उद्घाटन मुकाबले में बैंगलुरू के खिलाफ हासिल की। इस मैच से पहले रैना को इस जादुई आंकड़े तक पहुंचने के लिए 15 रन की जरूरत थी।

इससे पहले रैना ने 176 मैचों की 172 पारियों में कुल 4,985 रन बनाए थे। इसमें उनके बल्ले से 448 चौके और 185 छक्के निकले थे। रैना का बल्लेबाजी औसत 34.37 का और स्ट्राइक रेट 138.47 का है। इंडियन टी-20 लीग में उन्‍होंने 31 हाफ सेंचुरी लगाई है जबकि एक शतक भी उनके खाते में हैं।

पढ़ें: ‘इंडियन टी-20 लीग से बाहर रह सकते हैं मिल्ने, मलिंगा के भी खेलने पर संदेह’

इस लिस्‍ट में दूसरे नंबर पर विराट कोहलीका नाम आता है। विराट अब तक सिर्फ बैंगलुरू का ही हिस्सा रहे हैं। उन्होंने 164 मैचों की 156 पारियों 4954 रन बनाए हैं। 4 शतकीय पारी खेल चुके कोहली ने 130.76 के स्ट्राइक रेट रन बनाए हैं। उनके नाम 34 अर्धशतक हैं और औसत 38.35 है।

TRENDING NOW

मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा तीसरे नंबर पर हैं। रोहित ने 173 मैचों की 168 पारियों में 4,493 रन बनाए हैं। उनका सट्राइक रेट 131.02 का रहा है। 32 अर्धशतक और एक शतक बनाने वाले रोहित ने 31.86 की औसत से रन बनाए हैं।