×

इंडियन टी-20 लीग: बैंगलुरू ने चेन्‍नई को दिया 71 रन का लक्ष्‍य

चेन्‍नई ने टॉस जीतकर बैंगलुरू को पहले बल्‍लेबाजी के लिए आमंत्रित किया।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - March 23, 2019 9:45 PM IST

विराट कोहली की अगुवाई वाली बैंगलुरू ने इंडियन टी-20 लीग 12वें एडिशन के उद्घाटन मुकाबले में महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्‍व वाली चेन्‍नई के सामने 71 रन का लक्ष्‍य रखा है।

पढ़ें: ‘इंडियन टी-20 लीग से बाहर रह सकते हैं मिल्ने, मलिंगा के भी खेलने पर संदेह’

धोनी ने टॉस जीतकर कोहली की टीम को पहले बल्‍लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। बैंगलुरू टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल सकी और 17.1 ओवर में 70 रन पर ढेर हो गई। उसकी शुरुआत बेहद खराब रही। 45 रन के कुल स्‍कोर पर बैंगलुरू की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी।

पार्थिव पटेल के साथ पारी की शुरुआत करने आए कप्‍तान विराट कोहली कुछ खास कमाल नहीं कर सके। अनुभवी ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने शानदार फॉर्म में चल रहे कोहली को रविंद्र जडेजा के हाथों कैच कराकर बैंगलुरू को तगड़ा झटका दिया।

पढ़ें: … तो इस वजह से रहाणे को स्‍टेडियम के बाहर करना पड़ा इंतजार

कोहली 12 गेंदों पर 6 रन ही बना सके। पहला विकेट जल्‍दी गिरने के बाद मोइन अली को दूसरे नंबर पर बल्‍लेबाजी के लिए भेजा गया। मोइन टीम की उम्‍मीदों पर खरा नहीं उतर सके और 9 रन बनाकर चलते बने।

मोइन के रूप में हरभजन ने अपना दूसरा शिकार पूरा किया। एबी डिविलियर्स से कोहली को ज्‍यादा उम्‍मीदें थीं लेकिन डिविलियर्स भी कुछ खास नहीं कर सके और 9 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उन्‍हें हरभजन सिंह ने अपना तीसरा शिकार बनाया।

विंडीज के युवा बल्‍लेबाज शिमरोन हेटमेयर को धोनी और रैना ने खाता भी नहीं खोलने दिया। धोनी ने रैना के थ्रो पर हेटमेयर को रनआउट कर बैंगलुरू को चौथा झटका दिया। डेब्‍यू कर रहे शिवम दूबे भी सस्‍ते में आउट हुए। शिवम को इमरान ताहिर ने शेन वॉटसन के हाथों कैच कराया।

पढ़ें: विश्व कप चयन के बारे में नहीं सोचना ही बेहतर है : कार्तिक

शिवम 5 गेंदों पर 2 रन बनाकर आउट हुए। न्‍यूजीलैंड के ऑलराउंडर कोलिन डी ग्रैंडहोम को चार रन के निजी योग पर जडेजा की गेंद पर धोनी ने विकेट के पीछे कैच आउट किया। नवदीप सैनी दो जबकि युजवेंद्र चहल 4 रन बनाकर आउट हुए। उमेश यादव को एक रन के निजी स्‍कोर पर जडेजा ने बोल्‍ड किया।

बैंगलुरू का आखिरी विकेट पार्थिव के रूप में गिरा जिन्‍हें 29 रन के निजी योग पर ड्वेन ब्रावो ने केदार जाधव के हाथों लपकवाया। मोहम्‍मद सिराज खाता खोले बगैर नाबाद लौटे।

TRENDING NOW

चेन्‍नई की ओर से हरभजन और ताहिर ने तीन-तीन जबकि जडेजा ने दो विकेट लिए। ब्रावो के खाते में एक विकेट गया।