×

भारतीय टीम को विराट कोहली..., इंग्लैंड के उपकप्तान का शुभमन गिल ऐंड कंपनी पर बड़ा बयान

भारतीय टीम विराट कोहली और रोहित शर्मा के बिना इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज खेलने पहुंची है. इन सीनियर्स के बिना टीम इंडिया कैसा प्रदर्शन करेगी यह अपने आप में एक बड़ा सवाल है. लेकिन इंग्लैंड के उपकप्तान ओली पोप ने टीम इंडिया पर बड़ा बयान दिया है. पोप मानते हैं कि शुभमन गिल की अगुआई...

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Updated on - June 12, 2025 9:55 AM IST

भारतीय टीम विराट कोहली और रोहित शर्मा के बिना इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज खेलने पहुंची है. इन सीनियर्स के बिना टीम इंडिया कैसा प्रदर्शन करेगी यह अपने आप में एक बड़ा सवाल है. लेकिन इंग्लैंड के उपकप्तान ओली पोप ने टीम इंडिया पर बड़ा बयान दिया है.

पोप मानते हैं कि शुभमन गिल की अगुआई वाली भारतीय टीम में काफी गहराई और प्रतिभा है. लेकिन 20 जून से शुरू हो रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए वह भारतीय टीम को हल्के में नहीं लेना चाहते.

पोप ने कहा कि लीड्स से शुरू होने वाली इस सीरीज के दौरान विराट कोहली की चमक की कमी जरूर खलेगी. विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गजों के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भारत ने इस हाई-प्रोफाइल सीरीज के लिए युवा टीम का चयन किया है.

पोप ने ‘टॉकस्पोर्ट’ क्रिकेट से कहा, ‘यह एक युवा टीम है लेकिन इन भारतीय खिलाड़ियों में बहुत गहराई और प्रतिभा है. इसलिए उनके पास बहुत से युवा खिलाड़ी हैं. बहुत से अच्छे खिलाड़ी हैं. उनके नए कप्तान शुभमन गिल एक शानदार खिलाड़ी हैं. उन्हें स्लिप में खड़े होकर चहकने वाले विराट कोहली की चमक की कमी खलेगी.’ उन्होंने कहा, ‘लेकिन उनके पास कुछ अच्छी प्रतिभाएं हैं इसलिए वे आत्मविश्वास से भरे होंगे. लेकिन हमारे खिलाड़ी इसके लिए तैयार हैं.’

भारत ने 2007 के बाद से इंग्लैंड में कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीती है. 2011, 2014 और 2018 में उसे हार का सामना करना पड़ा है जबकि 2021-22 की सीरीज ड्रॉ रही. पोप ने आगामी सीरीज को इस साल के अंत में होने वाली एशेज की इंग्लैंड की तैयारी के लिए महत्वपूर्ण बताया.

TRENDING NOW

उन्होंने कहा, ‘हमारे लिए भारत के साथ खेलने का यह एक बेहतरीन समय है. पिछली गर्मियों में हमने वेस्टइंडीज और श्रीलंका के साथ खेला था. भारत के साथ खेलने का यह एकदम सही समय है और फिर एक बार जब एशेज आ जाएगी तो यह रोमांचक होगा.’