×

Tri Series : टीम इंडिया ने किया इनकार, दक्षिण अफ्रीकी टीम जाएगी इंग्लैंड

दक्षिण अफ्रीकी महिला टीम ने अपना अंतिम मैच मार्च में ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप का सेमीफाइनल खेला था

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - July 24, 2020 1:53 PM IST

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने भारत में बढ़ते कोविड-19 मामलों को देखते हुए भले ही अपनी महिला टीम को इंग्लैंड का दौरा करने से रोक दिया हो लेकिन दक्षिण अफ्रीका की 24 सदस्यीय महिला टीम सितंबर में इस प्रस्तावित दौरे पर निश्चित रूप से जाएगी।

B’day Special: ‘एशियाई ब्रैडमैन’ जिनके नाम फर्स्ट क्लास क्रिकेट में दर्ज है शतकों ‘शतक’

राष्ट्रीय हाई परफॉरमेंस टीम की सदस्य मार्च के बाद पहली बार प्रिटोरिया में एक साथ मिलकर ट्रेनिंग करेंगी। मार्च में कोविड-19 महामारी के कारण क्रिकेट को निलंबित करना पड़ा था जिससे खिलाड़ी अपने घर तक सीमित हो गए थे।

भारतीय महिला टीम को भी त्रिकोणीय श्रृंखला (तीसरी टीम दक्षिण अफ्रीका) के लिये इंग्लैंड का दौरा करना था लेकिन अपने देश में स्वास्थ्य संकट के कारण उसने हटने का फैसला किया।

निर्णायक टेस्ट में ये हो सकता है ENG-WI का प्लेइंग XI, बदलाव संभव

दक्षिण अफ्रीकी महिला टीम ने अपना अंतिम मैच मार्च में ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप का सेमीफाइनल खेला था क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जून में घरेलू श्रृंखला कोविड-19 के कारण स्थगित हो गई थी।

TRENDING NOW

कोरोनावायरस के कारण क्रिकेट की गतिविधियां लगभग चार महीने तक ठप्प थीं। कोरोनाकाल में हाल में 117 दिन बाद इंग्लैंड और विंडीज टेस्ट मैच के जरिए इंटरनेशनल क्रिकेट की वापसी हुई है।