×

पहले की तुलना में ज्यादा ‘निडर’ हो गई है भारतीय टीम: नैट स्किवर

भारत और इंग्लैंड की महिला टीमों के बीच एकमात्र टेस्ट बुधवार से खेला जाना है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - June 15, 2021 10:39 AM IST

इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम की उप कप्तान नैट स्किवर (Nat Sciver) का मानना है कि भारतीय महिला टीम (INDIAN WOMEN TEAM) पहले की तुलना में अधिक ‘निडर’ हो गई है। स्किवर ने साथ ही उम्मीद जताई कि भारत-इंग्लैंड के बीच होने वाले आगामी टेस्ट में अनुभवी और युवा खिलाड़ियों के मिश्रण वाली भारतीय टीम के खिलाफ हालात उनकी टीम के अनुकूल होंगे।

भारत और इंग्लैंड की महिला टीमों के बीच एकमात्र टेस्ट बुधवार से खेला जाना है। ये पिछले सात सालों में भारतीय टीम का पहला टेस्ट मैच होगा। इस सात साल के दौरान सीमित ओवर फॉर्मेयट में भारतीय टीम के प्रदर्शन में काफी सुधार हुआ है और कई प्रतिभावान खिलाड़ी सामने आई हैं। स्किवर भी इस बात को जानती हैं।

ईएसपीएनक्रिकइंफो ने स्किवर के हवाले से कहा, ‘‘वो हमेशा सुधार करने वाली टीम है। उनकी टीम में हमेशा नए, युवा प्रतिभावान खिलाड़ी रहते हैं जो मैदान पर उतरकर अपनी क्षमता दिखाने से नहीं डरते। मैंने पहले जितना देखा है वे उससे अधिक निडर नजर जा रहे हैं।’’

WTC फाइनल: ‘न्यूजीलैंड की बॉलिंग में विविधता Virat Kohli को कर सकती है परेशान’

उन्होंने कहा, ‘‘इसके अलावा उनकी टीम में काफी अनुभवी खिलाड़ी भी हैं- मिताली राज, झूलन गोस्वामी- उन्हें हराना काफी मुश्किल होगा। उम्मीद करते हैं कि इंग्लैंड में, अपने हालात में, हम अपने कौशल को सुधार कर सुनिश्चित कर पाएंगे कि हम सही चीजें करें।’’

स्किवर ने कहा, ‘‘पिछली बार जब हम उनसे खेले थे जो उस टेस्ट मैच में हमने काफी अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था और हम अपनी क्षमता के अनुसार नहीं खेल पाए थे इसलिए उम्मीद करते हैं कि हम इस बार बेहतर प्रदर्शन कर पाएंगे।’’

TRENDING NOW

भारत ने 2014 में दोनों टीमों के बीच हुआ पिछला टेस्ट मैच जीता था। भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ उस मुकाबले के बाद से सिर्फ एक टेस्ट खेला है और घरेलू सरजमीं पर दक्षिण अफ्रीका को पारी के अंतर से हराया था। इंग्लैंड की टीम तीन टेस्ट खेल चुकी है जो सभी महिला एशेज में आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए।