×

India Tour of NZ 2022 Schedule: न्यूजीलैंड दौरे पर दम दिखाएगी युवा टीम इंडिया, जानिए पूरा शेड्यूल

न्यूजीलैंड दौरे पर भारतीय टीम 3 मैचों की T20I सीरीज और इतने ही मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी। T20I में हार्दिका पांड्या टीम की कमान संभालेंगे जबकि वनडे सीरीज में शिखर धवन टीम के कप्तान होंगे।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - November 16, 2022 4:28 PM IST

India Tour of New Zealand 2022 Schedule: T20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में मिली हार को भुलाकर टीम इंडिया अब न्यूजीलैंड में एक नई शुरुआत करने के लिए तैयार है। न्यूजीलैंड दौरे पर भारतीय टीम 3 मैचों की T20I सीरीज और इतने ही मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी। T20I में हार्दिका पांड्या टीम की कमान संभालेंगे जबकि वनडे सीरीज में शिखर धवन टीम के कप्तान होंगे। T20I सीरीज का आगाज 18 नवंबर से होगा जबकि वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 25 नवंबर को खेला जाएगा। आइए जानते हैं भारतीय टीम के न्यूजीलैंड टूर का शेड्यूल..

टीम इंडिया के न्यूजीलैंड दौरे का कार्यक्रम

T20I सीरीज

1st T20I- 18 नवंबर, वेलिंगटन
2nd T20I- 20 नवंबर, माउंट माउंनगनुई
3rd T20I- 22 नवंबर, नेपियर

CC

सभी T20I मैच का समय:- 12 PM (भारतीय समयानुसार)

वनडे सीरीज

1st ODI- 25 नवंबर, ऑकलैंड
2nd ODI- 27 नवंबर, हैमिल्टन
3rd ODI – 30 नवंबर, क्राइस्टचर्च

सभी वनडे मैच का समय- 7:00 AM (भारतीय समयानुसार)

न्यूजीलैंड दौरे पर भारतीय टीम इस प्रकार है:-

भारत की T20I टीम: हार्दिक पांड्या (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, रिषभ पंत (विकेटकीपर और उप-कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, मो. सिराज, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक।

भारत की ODI टीम: शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, रिषभ पंत (उप-कप्तान और विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, शाहबाज अहमद, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर, कुलदीप सेन, उमरान मलिक।

न्यूजीलैंड का स्क्वाड

T20I टीम: केन विलियम्सन (कप्तान), फिन एलेन, माइकल ब्रेसवेल, डेवोन कॉन्वे, लोकी फर्ग्यूसन, डेरिल मिशेल, एडम मिल्ने, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी और ब्लेयर टिकर।

TRENDING NOW

वनडे टीम: केन विलियम्सन (कप्तान), फिन एलेन, माइकल ब्रेसवेल, डेवोन कॉन्वे, लोकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, टॉम लैथम, डेरिल मिशेल, एडम मिल्ने, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर और टिम साउदी।