×

भारत-द.अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले टी-20 मैच से पूर्व धर्मशाला में तेज बारिश

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज धर्मशाला में खेला जाएगा पहला टी-20 मैच

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Published on - September 15, 2019 4:24 PM IST

भारत और दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीमों के बीच रविवार को खेले जाने वाले पहले टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच से पहले दोपहर को तेज बारिश हुई।

पढ़ें: गेंदबाजी में वैरिएशन पर दे रहा हूं ज्यादा ध्यान : राशिद खान

मौसम की भविष्यवाणी के अनुसार दिन में भी गरज के साथ बारिश होने की संभावना है।

मैच हालांकि शाम सात बजे शुरू होगा लेकिन बारिश आने की स्थिति में हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ स्टेडियम में पानी निकासी की बेहतरीन व्यवस्था है और

अगर बारिश शाम पांच बजे रूक जाती है तो पूरे 40 ओवर मैच के लिए मैदान तैयार हो जाएगा।

पढ़ें: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 में नई जर्सी पहनकर खेलेगी टीम इंडिया

बारिश की स्थिति में पांच-पांच ओवर का मैच भी अधिकारिक होगा।

TRENDING NOW

धर्मशाला में पिछले दो दिन से लगातार बारिश हो रही है। हालांकि पिच को कवर्स से पूरी तरह ढककर रखा गया है। मैच से एक दिन पहले शनिवार को भी तेज बारिश हुई थी, जिसके चलते भारतीय खिलाड़ियों ने इंडोर सेशन में अभ्यास किया।