×

किंग्स इलेवन पंजाब का प्रशिक्षण शिविर रविवार से

आईपीएल के नौवें संस्करण की शुरुआत नौ अप्रैल से हो रही है।

user-circle cricketcountry.com Written by Indo-Asian News Service
Published: Apr 02, 2016, 05:15 PM (IST)
Edited: Apr 02, 2016, 06:01 PM (IST)

किंग्स इलेवन पंजाब  © PTI
किंग्स इलेवन पंजाब © PTI

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की टीम किंग्स इलेवन पंजाब का प्रशिक्षण शिविर रविवार से शुरू हो रहा है। आईपीएल के नौवें संस्करण की शुरुआत नौ अप्रैल से हो रही है। मोहित शर्मा, अक्षर पटेल, रिद्धिमान साहा और मुरली विजय पहले दिन शिविर में हिस्सा लेंगे। इस बात की घोषणा शनिवार को की गई। गुरकीरत मान, संदीप शर्मा, मनन वोहरा, के.सी. करियप्पा, अनुरीत सिंह, शार्दुल ठाकुर, अरमान जाफर, प्रदीप साहू, ऋषि धवन, निखिल नाइक और स्वप्निल सिंह भी शिविर में हिस्सा लेंगे। टीम के मुख्य कोच संजय बांगड़, गेंदबाजी कोच जोए डावेस और फील्डिंग कोच आर. श्रीधर पंचाब क्रिकेट स्टेडियम (पीसीए) में बाकी सहयोगी स्टाफ के साथ मौजूद रहेंगे। ये भी पढ़ें: देशवासियों को समर्थन करने के लिए विराट कोहली ने बोला ‘थैंक्यू’

TRENDING NOW

बांगड़ ने एक बयान में कहा, “आईपीएल-9 के लिए हम काफी उत्साहित हैं। हमारी टीम संतुलित है जिसमें युवा और जोश का मिश्रण है। टीम का कोचिंग स्टाफ टीम के साथ काम करने को लेकर उत्साहित है।” टीम 2015 आईपीएल में सबसे नीचे रही थी। टीम के नए कप्तान दक्षिण अफ्रीका के डेविड मिलर के नेतृत्व में टीम को कोशिश अच्छा प्रदर्शन करने की होगी। आईपीएल का यह सीजन अन्य सीजनों से थोड़ा अलग होने वाला है क्योंकि इस टूर्नामेंट में दो नई टीमें जुड़ी हैं जिनके नाम राइजिंग पुणे सनराइजर्स और राजकोट हैं। इन दोनों टीमों को दो साल के प्रतिबंधित की गईं चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स की जगह शामिल किया गया है। गौरतलब है कि इन दोनों टीमों के मालिकों और खिलाड़ियों पर लगे स्पॉट फिक्संग और सट्टेबाजी के आरोपों के कारण इन्हें अगले दो सालों तक के लिए प्रतिबंधित किया गया है और इनके जगह दो नई टीमों को दो सालों के लिए इसस टूर्नामेंट में सम्मिलित किया गया है।