×

आईपीएल 2017: खिलाड़ी जो नहीं हुए नीलाम

आईपीएल 2017 के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है

user-circle cricketcountry.com Written by Manoj Shukla
Last Updated on - February 20, 2017 10:11 AM IST

रिचर्ड मेडली © Getty Images
रिचर्ड मेडली © Getty Images

नमस्कार, आदाब क्रिकेटकंट्री हिंदी की लाइव कवरेज में आपका स्वागत है। आज आईपीएल 2017 की नीलामी होनी है और हम आईपीएल से जुड़ी हर खबर आप तक पहुंचाएंगे। हम आपको बताएंगे कि किस खिलाड़ी को कोई खरीददार नहीं मिला। आईपीएल 10 में आज आठ टीमें नीलामी में हिस्सा लेंगी। दिल्ली डेयरडेविल्स, गुजरात लायंस, किंग्स XI पंजाब, राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, सनराईजर्स हैदराबाद, कोलकाता नाइट राईडर्स की टीमों की नजरें खुद को और संतुलित बनाने पर होंगी। नीलामी से ठीक एक दिन पहले राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स ने सभी को चौंकाते हुए फैसला लिया कि महेंद्र सिंह धोनी की जगह टीम की कप्तानी स्टीवन स्मिथ करेंगे। इस फैसले के साथ ही प्रशंसकों की उम्मीदों को करारा झटका लगा है, जो धोनी को कप्तानी करते देखना चाहते थे।

हाल ही में वनडे और अंतरराष्ट्रीय टी20 में नंबर एक गेंदबाज बने इमरान ताहिर, को दिल्ली डेयरडेविल्स ने बाहर कर दिया है। उनकी आईपीएल10 में 50 लाख रुपए की बेस प्राइस के साथ नीलामी होगी। इसके अलावा आईपीएल 2017 नीलामी में अफगानिस्तान के भी कुछ खिलाड़ी सम्मिलित होंगे। असगर स्टेनेजाई, मोहम्मद नबी, आतिशी बल्लेबाज मोहम्मद शहजाद, और खतरनाक लेग स्पिन गेंदबाज राशिद खान इस नीलामी में सम्मिलित होंगे। इसके अलावा बेन स्टोक्स को लेकर भी नीलामी में खींचतानी देखने को मिल सकती है, जिन्हें हाल ही में इंग्लैंड की टेस्ट टीम का उप- कप्तान बनाया गया है। जितने भी क्रिकेटर नीलामी के लिए उपलब्ध होंगे उनमें स्टोक्स सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र होंगे। दिलचस्प रूप से, जो रूट जो इंग्लैंड के वर्तमान में टेस्ट कप्तान हैं वह आईपीएल 10 नीलामी के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। इसके अलावा एक अन्य आकर्षण का केंद्र इंग्लैंड टीम के सीमित ओवरों के कप्तान ऑइन मॉर्गन होंगे जिन्हें सनराइजर्स हैदराबाद ने निकाल दिया है। अब ये देखना दिलचस्प है कि उन्हें इस बार कौन खरीदता है। ये भी पढ़ें: आईपीएल नीलामी 2017: लाइव न्यूज और अपडेट, इंडियन प्रीमियर लीग 10 नीलामी

इंग्लैंड के ओपनर जेसन रॉय और एलेक्स हेल्स, तेज गेंदबाज टाइमल मिल्स भी नीलामी में अपनी चमक बिखेरेंगे। क्रिस वोक्स के लिए हाल ही में भारत का दौरा अच्छा रहा था। ऐसे में नीलामी में उनकी मांग भी खूब रहेगी। दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा जो हाल- फिलहाल में एक बेहतरीन तेज गेंदबाज के रूप में उभरे हैं। वह नीलामी के लिए 1 करोड़ रुपए की बेस प्राइस के साथ उपलब्ध होंगे। रबाडा ने पिछले कुछ समय में दक्षिण अफ्रीका की जीत में महती भूमिका निभाई है। इसके अलावा टी20 अंतरराष्ट्रीय में भी उनका प्रदर्शन शानदार रहा है।

वेस्टइंडीज के मर्लोन सैम्युअल्स जिन्होंने अपनी टीम वेस्टइंडीज की जीत में पिछले साल वर्ल्ड टी20 में अहम भूमिका निभाई थी। वह आईपीएल 10 में 10 लाख के बेस प्राइस के साथ उपलब्ध होंगे। दिल्ली के बल्लेबाज मोहित अहलावत, जिन्होंने हाल ही में एक टी20 मैच में 72 गेंदों में 300 रन बनाए थे, वह बोली लगाने वालों के बीच खासे चर्चा का विषय रहेंगे।

इस बार केविन पीटरसन को लेकर कोई बोली नहीं लगाई जाएगी। क्योंकि उन्होंने अपना नाम लिस्ट से वापस ले लिया है। पीटरसन ने क्रिकेट से कुछ दिन का ब्रेक लेने का निर्णय लिया है और वह अपने परिवार के साथ समय बिताना चाहते हैं। दक्षिण अफ्रीका के स्टार तेज गेंदबाज डेल स्टेन आईपीएल नीलामी 2017 से बाहर हो गए हैं। पिछले साल दक्षिण अफ्रीका के ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान वह अपना कंधा चोटिल कर बैठे थे। वह अभी तक क्रिकेट मैदान में वापसी नहीं कर पाए हैं। इसके अलावा दिल्ली डेयरडेविल्स के ओपनिंग बल्लेबाज मयंस अग्रवाल पुणे सुपरजाइंट्स की ओर अपने कदम बढ़ा सकते हैं।

मोहम्मद कैफ गुजरात लॉयन्स के साथ बतौर सहायक कोच जुड़ गए हैं। इसके अलावा मिथुन मन्हास और जे अरुण कुमार को भी किंग्स इलेवन पंजाब ने सहायक कोच के तौर पर जोड़ा है। किंग्स इलेवन के वेटरन वीरेंद्र सहवाग टीम के क्रिकेट ऑपरेशन के हेड और रणनीतिकार के रूप में कार्य करेंगे। दो बार की चैंपियन कोलकाता नाइटराइडर्स ने लक्ष्मीपति बालाजी को गेंदबाजी कोच के रूप में नियुक्त किया है। ये नियुक्ति तब की गई जब वसीम अकरम ने अपनी अनुउपलब्धता के बारे में जानकारी दी। पूर्व श्रीलंकाई क्रिकेटर महेला जयवर्धने मुंबई इंडियंस के हेड कोच होंगे।

TRENDING NOW

ईएसपीएन क्रिकइन्फो के मुताबिक मई के बीच में इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी दोनों देशों के बीच खेली जाने वाली द्विपक्षीय श्रृंखला के लिए बीच में ही चले जाएंगे। इसके अलावा कई टीमें आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के पहले खिलाड़ियों को आराम भी देना चाहेंगी।