×

500 रूपये से 2.6 करोड़ रूपये तक मोहम्मद सिराज का सफर

आईपीएल 2017 नीलामी में मोहम्मद सिराज को 2.6 करोड़ में सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीदा।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Published on - February 21, 2017 12:06 PM IST

मोहम्मद सिराज © PTI
मोहम्मद सिराज © PTI

मोहम्मद सिराज के दिमाग में सबसे पहली चीज अपने पिता मोहम्मद गौस और मां शबाना बेगम के लिये हैदराबाद के अच्छे इलाके में एक घर खरीदना है। और क्यों नहीं? इस तेज गेंदबाज ने शानदार प्रथम श्रेणी सत्र के बूते सनराइजर्स हैदराबाद के साथ 2.6 करोड़ रूपये का करार किया है। इसी प्रदर्शन के कारण उसे भारत ए और शेष भारत के लिये भी टीम में शामिल किया गया। पिछले सत्र की विजेता सनराइजर्स हैदराबाद टीम में शामिल होना सिराज के लिए बड़ी उपलब्धि है, वह स्वंय भी इसी क्षेत्र से खेलते हैं। सिराज को अब डेविड वॉर्नर और आशीष नेहरा जैसे वरिष्ठ खिलाड़ियों के साथ खेलने का मौका मिलेगा। ये भी पढ़े: अजहरुद्दीन ने धोनी को हटाने पर पुणे सुपरजाइंट्स को आड़े हाथों लिया

TRENDING NOW

सिराज ने हैदराबाद से पीटीआई से कहा, ‘‘आज, मुझे याद है क्रिकेट खेलते हुए मैंने जो पहली कमाई की थी। यह क्लब का मैच था और मेरे मामा टीम के कप्तान थे। मैंने 25 ओवर के मैच में 20 रन देकर नौ विकेट झटकाये। मेरे मामा इतने खुश हुए कि उन्होंने मुझे ईनाम के रूप में 500 रूपये दिये। यह अच्छा अहसास था। लेकिन आज जब बोली 2.6 करोड़ रूपये तक पहुंच गयी तो मैं सन्न रह गया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मेरे वालिद साब ने बहुत मेहनत की है। वह आटो चलाते थे लेकिन उन्होंने कभी भी परिवार की आर्थिक स्थिति का मेरे और मेरे बड़े भाई पर असर नहीं पड़ने दिया। गेंदबाजी की एक स्पाइक की कीमत बहुत होती है और वह मेरे लिये सबसे अच्छी स्पाइक लाते। मैं अच्छे से इलाके में उनके लिये एक घर खरीदना चाहता हूं।’’