×

अजहरुद्दीन ने धोनी को हटाने पर पुणे सुपरजाइंट्स को आड़े हाथों लिया

पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने धोनी की कप्तानी का किया समर्थन, कहा हारने पर सारी गलती कप्तान की नहीं।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Updated on - February 21, 2017 11:40 AM IST

मोहम्मद अजहरूद्दीन  © Getty Images
मोहम्मद अजहरूद्दीन © Getty Images

पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरूद्दीन ने विश्व कप विजेता कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के कप्तान पद से हटाने के तरीके पर इस फ्रेंचाइजी की कड़ी आलोचना की और इसे ‘अपमानजनक’ करार दिया। अजहरूद्दीन ने ‘आज तक’ से कहा, “जिस तरीके से यह फैसला किया गया वह तीसरे दर्जे का और अपमानजनक था। धोनी भारतीय क्रिकेट का हीरा है। उन्होंने अपनी कप्तानी में पिछले आठ-नौ वर्षों में हर टूर्नामेंट जीता है और यहां तक कि फ्रेंचाइजी यह कह सकती हैं कि वे अपने पैसों से टीम चला रहे हैं, क्या उन्हें धोनी को कप्तानी से हटाने से पहले उनका कद और रूतबा नहीं देखना चाहिए था। पूर्व क्रिकेटर होने के कारण मुझे इस पर गुस्सा आया और मैं इससे दुखी हूं।”

धोनी के स्थान पर आस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान स्टीव स्मिथ को पुणे ने कप्तान नियुक्त किया है। इससे धोनी का अंतरराष्ट्रीय और फ्रेंचाइजी क्रिकेट दोनों में कप्तानी पारी समाप्त हो गयी। यह उनके सभी प्रशंसकों के लिए बड़ा झटका है जो आईपीएल में उन्हें कप्तानी करते देखने का इंतजार कर रहे थे। पुणे पिछले सत्र में आठ टीमों के बीच सातवें स्थान पर रहा था और अजहर ने कहा कि इसकी सारा दोष धोनी को देना सही नहीं होगा। उन्होंने कहा, “अगर टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं करती है तो कप्तान क्या करेगा। यदि धोनी अच्छा और प्रेरणादायी कप्तान नहीं होता तो क्या वह दो आईपीएल खिताब जीत पाता।” आपकों बतां दे कि स्मिथ बीच आईपीएल से चोट के कारण बाहर हो गए थे जिससे बल्लेबाजी क्रम पर काफी असर पड़ा था। ये भी पढ़े: आईपीएल 2017: गेंदबाजों पर दांव लगा क्या जीत हासिल कर पाएगी रॉयल चैलेंजर बैंगलौर

TRENDING NOW

वहीं कल हुई नीलामी में 14.5 करोड़ नें बेन स्टोक्स को खरीदने के राइजिंग पुणे सुपरजाइंटस के मालिक संजीव गोएनका के फैसले को भी जुएं के दांव की तरह देखा जा रहा है। अब सभी को आईपीएल सत्र शुरू होने का इंतजार, जिसके बाद धोनी को हटाने के फैसले का नतीजा पता चल ही जाएगा।