×

आईपीएल नीलामी 20 फरवरी को बैंगलुरू में होगी

एक टीम अधिकतम 76 खिलाड़ी खरीद सकती है जिसमें नौं विदेशी खिलाड़ी शामिल होंगे।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Updated on - February 4, 2017 10:24 AM IST

रॉयल चैलेंजर बैंगलुरू © Getty Images
रॉयल चैलेंजर बैंगलुरू © Getty Images

बेंगलुरू में 20 फरवरी को होने वाली 2017 आईपीएल खिलाड़ी नीलामी में 28 विदेशी खिलाड़ियों सहित कुल 76 खिलाड़ियों को खरीदा जा सकता है। बीसीसीआई ने कल आईपीएल नीलामी की तारीख घोषित की, जो खिलाड़ियों के पंजीकरण का अंतिम दिन था। यह नीलामी पहले चार फरवरी के लिये प्रस्तावित थी लेकिन उच्चतम न्यायालय के आदेश के बाद इसमें देरी हुई जिससे बीसीसीआई में प्रशासनिक संकट पैदा हो गया था और बोर्ड अध्यक्ष अनुराग ठाकुर और सचिव अजय शिर्के को लोढा समिति की सिफारिशें लागू नहीं करने पर पद से हटा दिया गया। ये भी पढ़ें: आंद्रे रसेल की कमी पूरी करना असंभव: माइकल हसी

बीसीसीआई का संचालन अब प्रशासकों की समिति कर रही है और उनका सबसे बड़ा काम पांच अप्रैल से शुरू हो रहे आईपीएल की तैयारियों में तेजी लाना है। बोर्ड ने विज्ञप्ति में कहा कि 750 खिलाड़ियों ने खुद को पंजीकृत कराया है। बयान के अनुसार, “आईपीएल फ्रेंचाइजियां खिलाड़ियों की नीलामी में 2017 सत्र के लिए अधिकतम 143 करोड़ 33 लाख रूपये की राशि के साथ जाएंगी।” इसमें कहा गया, “टीमें अधिकतम 27 खिलाड़ियों को जोड़ सकती है जिसमें नौ विदेशी खिलाड़ी शामिल हो सकते हैं। नीलामी में 28 विदेशी खिलाड़ियों सहित अधिकतम 76 खिलाड़ियों को खरीदा जा सकता है।” नीलामी में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम सर्वाधिक 23 करोड़ 35 लाख रूपये की राशि के साथ उतरेगी। दिल्ली डेयरडेविल्स के पास नीलामी के लिए 23 करोड़ एक लाख रूपये हैं। मुंबई की टीम सबसे कम 11 करोड़ 55 लाख 50 हजार रूपये के साथ नीलामी में उतरेगी। उससे कुछ अधिक 12 करोड़ 82 लाख 50 हजार रायल चैलेंजर्स बेंगलूर के पास है। पुणे सुपर जाइंट्स और गुजरात लायंस क्रमश: 17 करोड़ 50 लाख और 14 करोड़ 35 लाख रूपये की राशि के साथ उतरेंगी। ये भी पढ़ें: आईपीएल 2017: खिलाड़ियों की नीलामी की तारीख टली

TRENDING NOW

टीम में खिलाड़ियों की सीमा 27 तक सीमित होने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स के काफी खिलाड़ियों को खरीदने की उम्मीद है क्योंकि उसके पास अभी सिर्फ 14 खिलाड़ी हैं। नीलामी के एक दिन बाद 21 फरवरी को फ्रेंचाइजियों की कार्यशाला होगी। इशांत शर्मा, डेल स्टेन और केविन पीटरसन जैसे खिलाड़ियों को फ्रेंचाइजियों ने दिसंबर में रिलीज किया था। पीटरसन इस साल आईपीएल नीलामी से हट गए हैं।