×

आईपीएल 2017: खिलाड़ियों की नीलामी की तारीख टली

चार फरवरी को आईपीएल के नौंवे सत्र के लिए नीलामी होनी थी, फरवरी के अंत तक टल गई तारीख।

user-circle cricketcountry.com Written by Gunjan Tripathi
Last Published on - February 2, 2017 1:12 PM IST

पिछले आईपीएल सत्र की विजेता सनराइजर्स हैदराबाद थी © AFP
पिछले आईपीएल सत्र की विजेता सनराइजर्स हैदराबाद थी © AFP

आईपीएल फैंस पिछले कई दिनों से इस रोमांचक टूर्नामेंट का इंतजार कर रहे हैं लेकिन अब दर्शकों के लिए बुरी खबर आ रही क्योंकि खिलाड़ियों की नीलामी की तारीख फरवरी के अंतिम सप्ताह तक टल गई है। पहले यह आयोजन 4 फरवरी को होना था। हालांकि बीसीसीआई ने इस बात की कोई पुष्टि नहीं की है कि नीलामी फरवरी के अंत में ही आयोजित होगी। आईपीएल का नौंवा सत्र पांच अप्रैल से शुरु होगा और 21 मई तक चलेगा। नीलामी प्रक्रिया में देरी की असल वजह है सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दिया आदेश जिसमें बीसीसीआई के अध्यक्ष अनुराग ठाकुर और सचिव अजय शिर्के को अपदस्थ किया गया था। इस फैसले के बाद से बोर्ड के सभी फैसलों में देरी हो रही है। ये भी पढ़ें: मैं तीसरे स्थान पर खुलकर बल्लेबाजी करता हूं: सुरेश रैना

हालांकि सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने बीसीसीआई का कार्यभार संभालने के लिए चार सदस्यीय समिति को नियुक्त किया है। यह समिति बीसीसीआई की संचालन समिति के साथ मिलकर आईपीएल को लेकर अहम फैसले लेगी। बीसीसीआई के जारी बयान में बोर्ड ने कहा, “संचालन समिति ने आज बीसीसीआई अधिकारियों से मिलकर आईपीएल 2017 के सफल आयोजन पर चर्चा की। समिति ने सभी टीमों को यकीन दिलाया है कि जल्द ही तारीखों का ऐलान किया जाएगा।” वहीं बीसीसीआई के कार्यकारी अधिकारी राहुल जौहरी ने ईएसपीएन क्रिकइंफो से बातचीत में कहा, “हमे जैसे ही खिलाड़ियों के कार्यक्रम की पूरी सूची मिल जाएगी यह पता चल सकेगा कि कौन-कौन खिलाड़ी इस टूर्नामेंट के लिए उपलब्ध हैं। जिसके बाद आगे की प्रक्रिया शुरू हो सकेगी।” ये भी पढ़ें: विराट कोहली ने पत्रकारों को महेंद्र सिंह धोनी के अंदाज में दिया जवाब

TRENDING NOW

बीसीसीआई और लोढ़ा समिति के विवाद से आईपीएल काफी प्रभावित हुआ है। पहले आईपीएल और चैम्पियंस ट्रॉफी को लेकर काफी परेशानी हुई और अब नीलामी की तारीखों में देरी हो रही है। पिछले दिनों भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने भी कहा था कि इस विवाद के कारण क्रिकेट को नुकसान हो रहा है।