×

पंजाब को लगा बड़ा झटका, हाशिम आमला, डेविड मिलर ने छोड़ा आईपीएल

पंजाब को आज कोलकाता से टक्कर लेनी है

user-circle cricketcountry.com Written by Manoj Shukla
Last Updated on - May 9, 2017 4:47 PM IST

हाशिम आमला  © AFP (File Photos)
हाशिम आमला © AFP (File Photos)

कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ होने वाले मुकाबले से पहले किंग्स इलेवन पंजाब को दो बड़े झटके लगे हैं। टीम के दो बड़े बल्लेबाज हाशिम आमला और डेविड मिलर वापस अपने देश लौट गए हैं। दरअसल, दक्षिण अफ्रीका को इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है और दोनों ही खिलाड़ी टीम का हिस्सा हैं इसलिए दोनों को आईपीएल बीच में ही छोड़ना पड़ा है। इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच 24 मई से वनडे सीरीज की शुरुआत होनी है और इससे पहले दक्षिण अफ्रीका को 19, 21 मई को प्रैक्टिस मैच भी खेलने हैं।

Until next time India.. Always a blast here. Thanks @kxipofficial family and my wingman #. #kxip #ipl10 #emirates #hometime

A post shared by Dave Miller (@davidmillersa12) on

TRENDING NOW


डेविड मिलर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर की है जिसमें वो हाशिम आमला के साथ प्लेन में बैठे नजर आ रहे हैं। पंजाब के इस सीजन में 3 मैच बचे हैं और अगर उन्हें प्ले ऑफ में पहुंचना है तो उन्हें अगले तीनों ही मैच हर हाल में जीतने होंगे। लेकिन आमला और मिलर के जाने से टीम को बड़ा झटका लग सकता है। आमला ने अब तक टूर्नामेंट में शानदार खेल दिखाया है और उन्होंने इस सीजन में दो शतक भी जड़े हैं। इस सीजन में आमला ने 10 मैचों में 60 की औसत और 145.83 के स्ट्राइक रेट के साथ 420 रन बनाए हैं। आमला का सर्वश्रेष्ठ नाबाद 104 रन रहा था। वहीं मिलर को इस आईपीएल में सिर्फ 5 मैचों में ही खेलने का मौका मिला है। मिलर ने 5 मैचों में 27 की औसत और 104 के स्ट्राइक रेट के साथ 83 रन बनाए हैं। ऐसे में आमला और मिलर की गैरमौजूदगी टीम के प्रदर्शन पर असर डाल सकती है।