×

पंजाब को 9 विकेट से हराकर पुणे ने प्लेऑफ में बनाई जगह

इस हार के साथ ही पंजाब का आईपीएल-10 में सफर खत्म हो गया

user-circle cricketcountry.com Written by Manoj Shukla
Last Published on - May 14, 2017 6:36 PM IST

स्टीवन स्मिथ और महेंद्र सिंह धोनी  © BCCI
स्टीवन स्मिथ और महेंद्र सिंह धोनी © BCCI

आईपीएल-10 में किंग्स इलेवन पंजाब और राइजिंग पुणे सुपरजायंट के बीच खेले जा रहे मुकाबले में राइजिंग पुणे सुपरजायंट ने किंग्स इलेवन पंजाब को 9 विकेट से हराकर प्लेऑफ में अपनी जगह बना ली। 74 रनों के लक्ष्य को पुणे ने 1 विकेट खोकर ही हासिल कर लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पुणे की टीम को अजिंक्य रहाणे और राहुल त्रिपाठी ने अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों बल्लेबाजों ने पंजाब के गेंदबाजों के खिलाफ आक्रामक होकर बल्लेबाजी की। इस दौरान त्रिपाठी ने अपने अंदाज में बल्लेबाजी की और तेजी से रन बनाए। पंजाब का कोई भी गेंदबाज पुणे के दोनों बल्लेबाजों पर अपना प्रभाव नहीं छोड़ पा रहा था। पुणे बनाम पंजाब के लाइव ब्लॉग को पढ़ने के लिए क्लिक करें

हालांकि इसी बीच अक्षर पटेल ने त्रिपाठी को बोल्ड कर पुणे का पहला विकेट गिरा दिया। त्रिपाठी (28) रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए स्मिथ ने रहाणे के साथ मिलकर स्कोर को 50 के पार पहुंचा दिया। दोनों बल्लेबाजों ने पुणे को कोई और झटका नहीं लगने दिया और पंजाब को 9 विकेट से हरारी शिकस्त दी। इस हार के साथ पंजाब आईपीएल से बाहर हो गई है।

इससे पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब के बल्लेबाजों ने पुणे के गेंदबाजों के सामने घुटने टेक दिए। पंजाब का कोई भी बल्लेबाज पुणे के गेंदबाजों का सामना नहीं कर पाया और लगातार आउट होता चला गया। पंजाब की तरफ से सलामी बल्लेबाजी के लिए आए रिद्धिमान साहा और मार्टिन गप्टिल ने टीम को घटिया शुरुआत दी और पहले ओवर की पहली ही गेंद पर गप्टिल (0) उनादकट का शिकार हो गए। टीम को पहला झटका शून्य पर लगा।

TRENDING NOW

पहला विकेट गिरने के बाद शॉन मार्श और साहा ने पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन अभी दोनों के बीच 19 रनों की साझेदारी ही हुई थी कि शारदुल ठाकुर ने मार्श (10) को आउट कर अपनी टीम को दूसरी सफलता दिला दी। टीम के स्कोर में अभी 5 रन और जुड़े थे कि ऑइन मॉर्गन (4) भी रन आउट हो गए और पंजाब को तीसरा झटका लग गया। इसके बाद ठाकुर ने अपने एक ही ओवर में 2 विकेट निकालकर पंजाब की कमर तोड़कर रख दी। ठाकुर ने पहले तेवतिया (4) और फिर मैक्सवेल (0) को आउट किया। पंजाब की आधी टीम 32 रन पर ही पवेलियन लौट गई। साहा ने अक्षर के साथ मिलकर स्कोर को 50 रन के पार पहुंचा दिया, इसी बीच साहा को क्रिश्चियन ने अपना शिकार बनाया और पंजाब की रही सही उम्मीद भी तोड़ दी। विकेटों के गिरने का सिलसिला रुका नहीं और साहा के बाद अक्षर पटेल (22), स्वपनिल सिंह (10), ईशांत शर्मा (1), मोहित शर्मा (6) भी जल्दी-जल्दी आउट हो गए। और पंजाब की पूरी टीम 73 रनों पर सिमट गई।