×

दिल्ली से हार के बाद पुणे की प्लेऑफ में पहुंचने की राह पर आ गई हैं अड़चनें, स्मिथ ने दिया बयान

आरपीएस दुआ मनाना चाहेगी कि शनिवार को सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात लायंस के बीच खेले जाने वाले मैच में हैदराबाद को हार का सामना करना पड़े।

user-circle cricketcountry.com Written by Devbrat Bajpai
Last Updated on - May 13, 2017 10:40 AM IST

© BCCI
© BCCI

फिरोजशाह कोटला की सपाट पिच पर 169 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राइजिंग पुणे सुपरजायंट 7 रन से पीछे रह गई और दिल्ली डेयरडेविल्स के हाथों मैच हार गई। अब इस हार के बाद राइजिंग पुणे सुपरजायंट के सामने प्लेऑफ में पहुंचना टेढ़ी खीर नजर आ रहा है। ऐसे में आरपीएस दुआ मनाना चाहेगी कि शनिवार को सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात लायंस के बीच खेले जाने वाले मैच में हैदराबाद को हार का सामना करना पड़े। वहीं अगर हैदराबाद यह मैच जीत जाती है तो प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए आरपीएस को अपना अंतिम मैच हर हाल में जीतना होगा।

इस हार के बाद स्मिथ उदास नजर आए और हार के बारे में बातचीत करते हुए उन्होंने कहा, “हमने मैदान पर कुछ रन आसानी से बनने दिए। मैंने सोचा था 160 के स्कोर को प्राप्त किया जा सकता है। कुछ विकेट खोना हमारे लिए महंगा साबित हुआ।” स्मिथ ने इसके बाद स्वीकार किया कि उनकी टीम के मौके एसआरएच के अगले मैच में परिणाम पर निर्भर करेंगे। वहीं अगर चीजें उनके हिसाब से नहीं होती तो उन्हें किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी। ये भी पढ़ें-आईपीएल, 52वां मैच, राइजिंग पुणे सुपरजायंट बनाम दिल्ली डेयरडेविल्स का स्कोरकार्ड

TRENDING NOW

स्मिथ ने कहा, “अभी हम एक समय पर एक मैच पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। कल मैच होना है, अगर परिणाम हमारे हिसाब का रहा तो हम क्वालीफाई कर जाएंगे, वरना हमें अपना अंतिम मैच जीतना होगा। उन्होंने आगे कहा कि आरपीएस ने इस संस्करण में अच्छी क्रिकेट खेली है लेकिन अभी भी कुछ क्षेत्रों में काम करना रह गया है। हम उस पर कल ध्यान देंगे।” आरपीएस अब किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ अपने घरेलू मैदान पर रविवार को खेलेगी।