×

अफगानिस्तानी राष्ट्रपति का ट्वीट- राशिद हमारा हीरो, उसे किसी को नहीं देंगे

मास्‍टर ब्‍लास्‍टर सचिन तेंदुलकर ने भी राशिद खान के तारीफों के पूल बांधे।

user-circle cricketcountry.com Written by Kamlesh Rai
Last Updated on - May 26, 2018 8:01 PM IST

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)-11 में इस समय अफगानिस्‍तान के युवा खिलाड़ी राशिद खान अपने शानदार प्रदर्शन के कारण सुर्खियों में बने हुए हैं। राशिद न केवल अपनी गेंदबाजी से बल्कि बल्‍लेबाजी में भी कमाल का प्रदर्शन कर ‘सबकी आंखों का तारा’ बन गए हैं। 19 साल के इस युवा खिलाड़ी के शानदार प्रदर्शन पर खुश होकर अफगानिस्‍तान के राष्‍ट्रपति अशरफ गनी ने कहा है कि राशिद हमारा हीरो है और हम इसे किसी को नहीं देंगे।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/ipl-2018-kane-williamson-says-it-was-a-great-fighting-effort-from-the-lads-715934″][/link-to-post]

मौजूदा आईपीएल के दूसरे क्वालिफायर मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 14 रनों से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। राशिद ने 10 गेंदों पर नाबाद रहकर 2 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 34 रन बनाए। इसके अलावा उन्होंने अपने 4 ओवर के कोटे में 19 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। फील्डिंग में राशिद ने 2 कैच लपकने के अलावा एक रनआउट भी किया। राशिद के इस ऑलराउंड प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया।

राष्ट्रपति अशरफ गनी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टैग करते हुए ट्वीट किया है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘हमें अपने हीरो राशिद खान पर गर्व है। मैं अपने भारतीय मित्रों को भी धन्यवाद करता हूं जिन्होंने हमारे खिलाड़ियों को खेलने का मौका दिया। राशिद हमें याद दिलाते हैं कि अफगानियों में क्या है। वह क्रिकेट की दुनिया में एक एसेट बन गए हैं। नहीं हम उसे नहीं जानें देंगे नरेंद्र मोदी।’

सचिन भी राशिद के मुरीद राशिद खान की चारों ओर वाहवाही हो रही है। उन्‍होंने दिग्‍गज सचिन तेंदुलकर को भी अपना मुरीद बना लिया है। तेंदुलकर ने दूसरे क्‍वालिफायर में राशिद का प्रदर्शन देखने के बाद टवीट किया, ‘मुझे हमेशा से ही लगता था कि राशिद खान एक बेहतरीन स्पिनर हैं लेकिन अब मुझे यह कहने में कोई झिझक नहीं है कि वह इस फॉर्मेट में बेस्ट स्पिनर हैं। याद रखिए उन्हें बल्लेबाजी का हुनर भी आता है। महान खिलाड़ी!’