×

IPL 2018: महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीता, सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पहले गेंदबाजी करेगी चेन्नई सुपरकिंग्स

सनराइजर्स हैदराबाद 18 प्वाइंट के साथ आईपीएल 11 के प्लेऑफ में जगह बना चुकी है।

user-circle cricketcountry.com Written by Gunjan Tripathi
Last Updated on - May 13, 2018 3:43 PM IST

इंडियन प्रीमियर लीग के 46वें मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पर खेले जा रहे मैच में सीएसके टीम एक बदलाव के साथ उतरी है। कर्ण शर्मा की जगह दीपक चाहर की वापसी हुई है। वहीं हैदराबाद की टीम में यूसुफ पठान की जगह दीपक हुड्डा को मौका मिला है।

चेन्नई सुपरकिंग्स की प्लेइंग इलेवन: शेन वाटसन, अंबाती रायुडू, सुरेश रैना, सैम बिलिंग्स, एमएस धोनी (विकेटकीपर कप्तान), ड्वेन ब्रावो, रविंद्र जडेजा, डेविड विली, हरभजन सिंह, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर।

TRENDING NOW

सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन: एलेक्स हेल्स, शिखर धवन, केन विलियमसन (कप्तान), मनीष पांडे, शाकिब अल हसन, दीपक हुड्डा, श्रीवत्स गोस्वामी (विकेटकीपर), राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, सिद्धार्थ कौल, संदीप शर्मा।