×

रिषभ पंत का शतक बेकार, हैदराबाद ने दिल्‍ली को 9 विकेट से रौंद प्‍लेऑफ के लिए किया क्‍वालीफाई

हैदराबाद की ओर से शाकिब अल हसन ने सबसे अधिक 2 विकेट लिए।

user-circle cricketcountry.com Written by Kamlesh Rai
Last Updated on - May 10, 2018 11:46 PM IST

ओपनर शिखर धवन (नाबाद 92) और कप्‍तान केन विलियमसन (नाबाद 83) के बीच दूसरे विकेट पर 176 रन की अटूट साझेदारी के बूते सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्‍ली डेयरडेविल्‍स को 9 विकेट से हराकर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)-11 में अपनी नौवीं जीत दर्ज की। हैदराबाद ने 11 मैचों में नौ जीत के साथ 18 अंक लेकर प्‍लेऑफ के लिए क्‍वालीफाई कर लिया है। दिल्‍ली की 11 मैचों में यह आठवीं हार है।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/articles/ipl-2018-rishabh-pant-shown-amazing-power-hitting-against-bhuvaneshvar-kumar-710929″][/link-to-post]

आईपीएल के 42वें मैच में दिल्‍ली ने डेयरडेविल्‍स ने हैदराबाद के सामने 188 रन का लक्ष्‍य रखा था। हैदराबाद ने 7 गेंद बाकी रहते 1 विकेट के नुकसान पर 191 रन बनाए। लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की शुरुआत अच्‍छी नहीं रही। मेहमान टीम ने 15 रन के कुल योग पर ओपनर एलेक्‍स हेल्‍स का विकेट गंवा दिया था। हेल्‍स को हर्षल पटेल ने एलबीडब्‍ल्‍यू आउट कर हैदराबाद को तगड़ा झटका दिया था। 10 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 14 रन बनाकर हेल्‍स पवेलियन लौटे।

पहला विकेट जल्‍दी गिरने के बाद धवन और विलियमसन ने पारी को आगे बढ़ाया। दोनों ने संयमित पारी खेलते हुए मैदान के चारों ओर शॉट लगाए। धवन ने अपनी नाबाद अर्धशतकीय पारी के दौरान  50 गेंदों पर 9 चौके और 4 छक्‍के लगाए जबक‍ि लियमसन ने 53 गेंदों पर 8 चौके और 2 छक्‍के जड़े। दिल्‍ली की ओर से एकमात्र विकेट हर्षल पटेल ने लिया।

दिल्‍ली ने रिषभ के नाबाद 128 रन के बूते 5 विकेट पर 187 रन बनाए थे

युवा विकेटकीपर बल्‍लेबाज रिषभ पंत (नाबाद 128) के धमाकेदार शतक की बदौलत दिल्‍ली डेयरडेविल्‍स ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में  5 विकेट पर 187 रन बनाए थे। दिल्‍ली की शुरुआत अच्‍छी नहीं रही थी। उसने 43 रन के कुल योग पर अपने 3 विकेट गवां दिए थे। युवा ओपनर पृथ्वी शॉ कुछ खास कमाल नहीं कर सके और वह 11 गेंदों पर 9 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे। शॉ जब आउट हुए उस समय दिल्‍ली का कुल स्‍कोर 21 रन था। उन्‍हें शाकिब अल हसन ने शिखर धवन के हाथों कैच कराया।

21 के ही कुल स्‍कोर पर दिल्‍ली को जेसन रॉय के रूप में दूसरा झटका लगा। रॉय को शाकिब ने श्रीवत्‍स गोस्‍वामी के हाथों विकेट के पीछे लपकवाया। रॉय ने 13 गेंदों पर 11 रन बनाए। कप्‍तान श्रेयस अय्यर भी जल्‍दी में दिखे और वह 8 गेंदों पर तीन रन बनाकर रनआउट हो गए। इसके बाद रिषभ पंत ने हर्षल पटेल के साथ मिलकर पारी को संभाला। दोनों ने चौथे विकेट पर 55 रन की साझेदारी की। पंत ने अपनी शतकीय पारी के दौरान 63 गेंदों पर 15 चौके और 7 छक्‍के लगाए।

TRENDING NOW

हर्षल के रूप में दिल्‍ली ने अपना चौथा विकेट गंवाया। रनआउट होने से पहले हर्षल ने 17 गेंदों पर 24 रन की पारी खेली। ऑलराउंडर ग्‍लेन मैक्‍सवेल का खराब फॉर्म इस मैच में भी जारी रहा। मैक्‍सवेल आठ गेंदों पर नौ रन बनाकर पवेलियन लौटे। हैदराबाद की ओर से शाकिब ने सबसे अधिक दो जबकि भुवनेश्‍वर कुमार ने एक विकेट लिया।