×

IPL 2018: राजस्थान रॉयल्स को जीत दिलाने के बाद सातवें आसमान पर हैं कृष्णप्पा गौथम

गौथम ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में नाबाद 33 रन की पारी खेली।

user-circle cricketcountry.com Written by Gunjan Tripathi
Last Published on - April 23, 2018 1:40 PM IST

मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में राजस्थान रॉयल्स को 3 विकेट से शानदार जीत दिलाने वाले कृष्णप्पा गौथम फिलहाल सातवें आसमान पर हैं। गौथम ने 11 गेदों 33 रनों की नाबाद पारी खेल मुश्किल में फंसी राजस्थान रॉयल्स टीम को जीत तक पहुंचाया। मैच के बाद अपनी पारी के बारे में बात करते हुए गौथम ने कहा, “मैं सातवें आसमान पर हूं, प्रथण श्रेणी सीजन में मैं अच्छी बल्लेबाजी की थी। मेरे कप्तान ने कहा कि खुद पर भरोसा करो और मैने वही किया।” बता दें कि राजस्थान फ्रेंचाइजी ने गौतम को 11वें सीजन की नीलामी के दौरान 6.2 करोड़ की बोली लगाकर खरीदा था।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/ipl-2018-even-best-like-dwayne-bravo-need-advice-says-ms-dhoni-704719″][/link-to-post]

आखिरी ओवर में गौतम के साथ जॉफ्रा ऑर्चर क्रीज पर थे। जीत के लिए 6 गेंदो पर 10 रन चाहिए थे। 20वें ओवर की पहली ही गेंद पर हार्दिक पांड्या ने ऑर्चर को कैच आउट किया। अगली गेंद पर गौथम ने शानदार चौका लगाया। तीसरी गेंद पर गौथम ने एक्सट्रा कवर पर शॉट खेला, यहां एक रन लेने का मौका था लेकिन गौथम ने स्ट्राइक रखने का फैसला किया। जब उनसे इस बारे में पूछा गया कि सिंगल ना लेकर स्ट्राइक रखने में डर लग रहा था तो गौथम ने कहा, “एक रन नहीं लेने से मुझे कोई डर नहीं लग रहा था। तीन गेंदो पर छह रन चाहिए थे, मैं केवल एक बड़े शॉट के बारे में सोच रहा था।”

TRENDING NOW

कर्नाटक के इस ऑलराउंडर खिलाड़ी का प्रथम श्रेणी रिकॉर्ड जबरदस्त है। गौथम ने 22 मैचों में 79 विकेट लेने के साथ 541 रन भी बनाए हैं। साथ ही 15 लिस्ट ए मैचों में गौथम के नाम 27 विकेट और 232 रन हैं।