×

VIDEO: मैच से पहले मुंह ढक कर मंदिर पहुंची प्रीति जिंटा, फैन्‍स ने आखिर उन्‍हें पकड़ ही लिया

रविवार को राजस्‍थान रॉयल्‍स के खिलाफ होना है किंग्‍स इलेवन पंजाब का मैच।

user-circle cricketcountry.com Written by Sandeep Gupta
Last Updated on - May 6, 2018 6:27 PM IST

आईपीएल 2018 में अबतक 36 मुकाबले हो चुके हैं। जिसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद की टीम नौ में से सात मैच जीतकर अंकतालिका में टॉप पर बनी हुई है। इसी तरह आठ में से तीन मैच जीत के साथ राजस्‍थान की टीम मौजूदा समय में अंकतालिका में आखिरी पायदान पर है। किंग्‍स इलेवन पंजाब का प्रदर्शन इस आईपीएल में मिला जुला रहा है। आठ मैचाेें मेें पांच जीत के साथ पंजाब की टीम चौथे स्‍थान पर है। हालांकि पिछले दो मैचों में पंजाब को हार का सामना करना पड़ा है।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/ipl-2018-playing-in-hyderabad-feels-like-playing-in-afghanistan-says-rashid-khan-709210″][/link-to-post]

शुरुआती मुकाबलों में पंजाब मोहाली में अपने होम ग्राउंड पर खेल रही थी, लेकिन अब आगे के मैचों के लिए इंदौर का क्रिकेट ग्राउंड पंजाब का होम ग्राउंड है। रविवार रात आठ बजे से इंदौर में पंजाब को राजस्‍थान रॉयल्‍स के खिलाफ अपना नौंवा मुकाबला खेलना है। ऐसे में हमेशा से पूरे टूर्नामेंट के दौरान टीम के साथ रहने वाली पंजाब की सह-मालिक प्रीति जिंटा अपनी टीम की जीत की दुआ मांगने इंदौर के खजराना गणेश मंदिर पहुंची।

अपनी टीम की जीत के लिए दुआ मांगने तक तो सब ठीक था, लेकिन प्रीति जिंटा का मंदिर पहुंचने का तरीका ज्‍यादा हैरान करने वाला था। प्रीति जिंटा ने मंदिर में प्रवेश से पहले ही अपने चेहरे को पूरी तरह से ढक लिया था ताकि कोई उन्‍हें पहचान न ले। शुरुआती कुछ समय तक वो मंदिर में मौजूद भक्‍तों में से अपने चाहने वालों को गुमराह करने में सफल भी रही, लेकिन ऐसा ज्‍यादा देर तक नहीं चल सका। लोगों ने आखिरी उन्‍हें पहचान ही लिया। प्रीति जिंटा के साथ एक गार्ड भी मौजूद था। प्रीति के कुछ फैन्‍स उनसे मिलने के लिए पास जरूर आए, लेकिन प्रीति ने अपने फैन्‍स को उनकी पहचान उजागर नहीं करने की रिक्‍वेस्‍ट की तो फैन्‍स मान भी गए।

हालांकि प्रीति का गुपचुप तरीके से मंदिर आने का ये राज ज्‍यादा समय तक राज नहीं रह सका। मंदिर के पुजारी ने अपने फेसबुक के माध्‍यम से प्रीति जिंटा के मंदिर आने की जानकारी सभी को दी। पुजारी अशोक भट्ट ने मंदिर की सीसीटीवी की वीडियो शेयर करते हुए अपने फेसबुक पर लिखा, “चार मई को किंग्‍स इलेवन पंजाब की मालकिन प्रीति जिंटा गुप चुप तरीके से खजराना के दर्शन करने के लिए पहुंची। उन्‍होंने भगवान का आर्शिवाद प्राप्‍त किया। वो चुन्‍नी से सिर और मुंह को ढक कर मंदिर पहुंची।”

TRENDING NOW

बता दें कि मौजूदा सीजन में पंजाब की टीम के सलामी बल्‍लेबाज क्रिस गेल और केएल राहुल शानदार फार्म में हैं। पंजाब का मध्‍यक्रम बेहद स्‍लो है, लेकिन दोनों की शानदार बल्‍लेबाजी के दम पर टीम को जीत प्राप्‍त करने में ज्‍यादा परेशान नहीं हो रही है।