×

IPL 2018: पुणे में रोहित शर्मा ने धोनी से किया हिसाब बराबर

पहले मैच में चेन्‍नई से हार के बाद पुणे में दोनों टीमों के बीच हुए दूसरे मुकाबले में मुंबई को मिली आठ विकेट से जीत।

user-circle cricketcountry.com Written by Sandeep Gupta
Last Updated on - April 28, 2018 11:54 PM IST

पुणे में खेले गए आईपीएल 2018 के 27वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने चेन्‍नई सुपर किंग्‍स को आठ विकेट से हरा दिया। चेन्‍नई ने जीत के लिए 170 रनों का लक्ष्‍य दिया था, जिसे मुंबई की टीम ने रोहित शर्मा 56*(33) की अर्धशतकीय पारी और सूर्यकुमार यादव 44(34) और इविन लुईस 47(43) के महत्‍वपूर्ण योगदान की मदद से आठ विकेट से जीत लिया। इस सीजन के पहले मुकाबले में चेन्‍नई से हार के बाद पुणे में दोनों टीमों के बीच हुए दूसरे मुकाबले में मुंबई ने हिसाब बराबर कर लिया। राहित शर्मा को शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच अवार्ड दिया गया।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/former-woman-cricketer-diana-edulji-declines-to-take-bccis-lifetime-award-706710″][/link-to-post]

लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी मुंबई की टीम के सलामी बल्‍लेबाज सूर्यकुमार यादव 44(34) ने इविन लुईस 47(43) के साथ टीम को शानदार शुरुआत दी। पहले विकेट के लिए दोनों ने साथ मिलकर 69 रन जोड़े जिसके बाद सूर्यकुमार यादव हरभजन सिंह की गेंद पर रवींद्र जड़ेजा के हाथों कैच आउट हुए। जिसके बाद इविन लुईस ने कप्‍तान रोहित शर्मा के साथ मिलकर 59 रनों की साझेदारी की। मैच के 17वें ओवर में लुईस ड्वेन ब्रावो की गेंद पर शार्दुल ठाकुर के हाथों कैच आउट हो गए। हार्दिक पांड्या और रोहित शर्मा के बीच तीसरे विकेट के लिए 45 रनों की साझेदारी हुई। पांड्या ने आठ गेंद पर नाबाद 16 रन बनाए। चेन्‍नई की तरफ से गेंदबाजी में हरभजन सिंह और ड्वेन ब्रावो को एक-एक विकेट मिला।

चेन्‍नई की बल्‍लेबाजी

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/robin-singh-shane-pollock-better-than-me-says-jonty-rhodes-706623″][/link-to-post]

चेन्‍नई सुपर किंग्‍स की तरफ से शेन वॉट्सन 12(12) और अंबाती रायडू 45(35) सलामी बल्‍लेबाजी के लिए आए। वॉट्सन इस मैच में भी विफल रहे। टीम के 26 के स्‍कोर पर क्रुणाल पांड्या ने मयंक मार्कंडेय के हाथों उन्‍हें कैच आउट कराया। जिसके बाद रायूडू ने सुरेश रैना के साथ मिलकर 71 रनों की अहम साझेदारी की। टीम के 97 के स्‍कोर पर रायडू भी कुणाल पांड्या का शिकार बने। शार्ट लगाने के चक्‍कर में वो बैन कटिंग को कैच दे बैठे।

चौथे नंबर पर खेलने आए कप्‍तान महेंद्र सिंह धोनी 26(21) को 18वें ओवर में मिशेल मैकक्लेनाघन ने चलता किया। हालांकि तब तक वो सुरेश रैना के साथ मिलकर टीम के लिए 46 रन जोड़ चुके थे। इसी ओवर में मिशेल मैकक्लेनाघन ने ड्वेन ब्रावो 0(1) को भी मयंक मार्कंडेय के हाथों कैच आउट करा चलता किया।

टॉस रिपोर्ट:  मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर चेन्‍नई सुपर किंग्‍स को पहले बल्‍लेबाजी करने का मौका दिया है। मुंबई की टीम में दो बदलाव किए गए हैं। केरन पोलॉर्ड और मुस्‍ताफिजुर रहमान को आराम दिया गया है। पोलार्ड की जगह जेपी डुमिनी और रहमान की जगह बेन कटिंग को प्‍लेइंग इलेवन में जगह दी गई है। चेन्‍नई की टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। मुंबई की ओर से तेज गेंदबाज मिशेल मैकक्लेनाघन और क्रुणाल पांड्या ने दो-दो विकेट लिया। जबकि हार्दिक पांड्या को एक विकेट मिला।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/ipl-2018-ab-de-villiers-enjoys-auto-ride-with-wife-son-706628″][/link-to-post]

मुंबई इंडियंस (प्‍लेइंग इलेवन): सूर्यकुमार यादव, इविन लुईस, ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्‍तान), जेपी डुमिनी, क्रुणाल पांड्या, हार्दिक पांड्या, बेन कटिंग, मिशेल मैकक्लेनाघन, मयंक मर्कंडेय, जसप्रीत बुमराह।

चेन्नई सुपर किंग्स (प्‍लेइंग इलेवन): शेन वॉट्सन, अंबाती रायडू, सुरेश रैना, सैम बिलिंग्स, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्‍तान, विकेटकीपर), ड्वेन ब्रावो, हरभजन सिंह, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, इमरान ताहिर।

TRENDING NOW

पिच रिपोर्ट: पिच पर घास नजर आ रही है, जिसके चलते उम्‍मीद जताई जा रही है कि यहां स्पिन गेंदबाजों को अच्‍छी मदद मिलेगी। हालांकि ये बल्‍लेबाजी के लिए भी अच्‍छी विकेट है। मैच के दौरान ड्यू फैक्‍टर भी प्रभावी रहने की संभावना है।