×

अंबाती रायुडू के धमाकेदार शतक की मदद से चेन्नई सुपरकिंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराया

अंबाती रायुडू ने शेन वाटसन के साथ पहले विकेट के लिए 134 रन जोड़े।

user-circle cricketcountry.com Written by Gunjan Tripathi
Last Published on - May 13, 2018 7:30 PM IST

अंबाती रायुडू और शेन वाटसन की शतकीय साझेदारी की मदद से चेन्नई सुपरकिंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हारकर प्लेऑफ की तरफ एक और कदम बढ़ाया है। 180 के लक्ष्य का पीछा करने उतरे रायुडू और वाटसन ने पहले विकेट के लिए रिकॉर्ड 134 रन जोड़े। सनराइजर्स के खिलाफ पहले विकेट के लिए बनाई गई ये सबसे बड़ी साझेदारी है। साथ ही सीएसके टीम के लिए ये सीजन की दूसरी शतकीय साझेदारी है। इससे पहले वाटसन ने फॉफ ड्यु प्लेसी के साथ शतकीय साझेदारी बनाई थी।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/yuzvendra-chahal-confident-of-good-performance-on-england-tour-711818″][/link-to-post]

सनराइजर्स हैदराबाद को 179 के स्कोर पर रोकने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी सीएसके टीम की शुरुआत धमाकेदार रही। 13 ओवर तक बिना कोई विकेट खोए रायुडू और वाटसन ने 134 रन जोड़े। 14वें ओवर की तीसरी गेंद पर एक रन लेने की कोशिश में वाटसन रन आउट हुए और चेन्नई को पहला झटका लगा। आउट होने से पहले वाटसन ने सनराइजर्स के शानदार गेंदबाजी अटैक के खिलाफ 35 गेंदो पर 57 रनों की धमाकेदार पारी खेली।

TRENDING NOW

तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए सुरेश रैना बड़ी पारी नहीं खेल सके और 2 रन बनाकर 15वें ओवर में संदीप शर्मा की पहली ही गेंद पर कप्तान केन विलियमसन को कैच दे बैठे। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए कप्तान महेंद्र सिंह धोनी। 16वें ओवर में मनीष पांडे ने बाउंड्री पर धोनी का कैच छोड़ा। इस दौरान रायुडू ने 62 गेंदो पर आईपीएल का अपना पहला शतक पूरा किया।