×

"हम जमकर खेलते है और पार्टी भी जमकर करते हैं"

यूसुफ पठान ने कहा- हैदराबाद की टीम जीत के बाद जमकर करती है मस्‍ती; शेयर की फोटोज

user-circle cricketcountry.com Written by Sandeep Gupta
Last Updated on - May 6, 2018 9:13 PM IST

शनिवार को हैदराबाद के राजीव गांधी स्‍टेडियम में खेले गए मुकाबले में दिल्‍ली डेयर डेविल्‍स ने सनराइजर्स हैदराबाद को जीत के लिए 20 ओवरों में 164 रनों का लक्ष्‍य दिया। अपने होम ग्राउंड पर खेल रही हैदराबाद की टीम ने इस मुकाबले को सात विकेट से अपनी झोली में डालकर बड़ी जीत हासिल की। दिल्‍ली डेयरडेविल्‍स की तरफ से सलामी बल्‍लेबाज पृथ्‍वी शॉ ने 36 गेंदों पर 65 रन की अहम पारी खेली। पृथ्‍वी शॉ ने टीम को अच्‍छी शुरुआत दिलाई, लेकिन मध्‍यक्रम के फेल होने के कारण दिल्‍ली की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 163/5 रन ही बना पाई। हैदराबाद के सधी हुई बल्‍लेबाजों करते हुए मैच अपने नाम किया।

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम नौ में से सात मुकाबले जीतकर मौजूदा आईपीएल सीजन में अंकतालिका में टॉप पर है। 10 में से सात मुकाबले जीतकर महेंद्र सिंह धोनी की चेन्‍नई सुपर किंग्‍स दूसरे नंबर पर बनी हुई है, जबकि अबतक इस सीजन में दिल्‍ली और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर फिसड्डी साबित हुई है।

गिटार और अन्‍य म्‍यूजिकल इंस्ट्रूमेंट की मदद से हैदराबाद की टीम ने प्‍लेयर्स ने जश्‍न मनाया। यूसुफ पठान ने अपने ट्विटर अकाउंट पर पार्टी की फोटो फैन्‍स के साथ शेयर की। फोटोज में हैदराबाद की ऑरेंज आर्मी फूल मस्‍ती के मूड में नजर आ रहे हैं। यूसुफ पठान ने लिखा,” हैदराबाद के लड़कों का ये बैंड रॉक करने को तैयार है। हम मैच के दौरान हार्ड वर्क करते हैं और मैच के बाद उनते ही जोश के साथ पार्टी भी करते हैं।”

TRENDING NOW