×

IPL 2018: कोड ऑफ कंडक्ट तोड़ने पर टिम साउदी को पड़ी फटकार

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में साउदी को लेवल एक के अपराध के लिए दोषी माना गया है।

user-circle cricketcountry.com Written by Gunjan Tripathi
Last Published on - May 18, 2018 12:47 PM IST

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के विदेशी खिलाड़ी टिम साउदी को आईपीएल कोड ऑफ कंडक्ट तोड़ने का आरोपी माना गया है। बैंगलोर के एम चिन्नस्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में साउदी को कोड ऑफ कंडक्ट के लेवल एक के तहत दोषी करार किया गया है। इंडियन प्रीमियर लीग के जारी किए गए आधिकारिक बयान के मुताबिक, “आरसीबी के गेंदबाज टिम साउदी को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर 17 मई, गुरूवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच के दौरान कोड ऑफ कंडक्ट तोड़ने के चलते चेतावनी दी गई है।”

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/articles/ipl-2018-delhi-daredevils-vs-chennai-super-kings-match-52-preview-and-likely-xis-713293″][/link-to-post]

साउदी को आईपीएल कोड ऑफ कंडक्ट के आर्टिकल 2.1.8 के तहत लेवल एक के अपराध का दोषी माना गया है। साउदी ने अपनी गलती मानी है और अब इस मामले का आखिरी फैसला मैच रेफरी करेंगे। घरेलू मैदान पर खेले गए इस आखिरी मैच में आरसीबी ने सनराइजर्स के खिलाफ 14 रनों से शानदार जीत हासिल कर प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद बनाए रखी है।

TRENDING NOW

पहले बल्लेबाजी करते हुए बैंगलोर टीम ने एबी डिविलियर्स (69), मोइन अली (65) और कॉलिन डी ग्रैंडहोम (40) की पारियों की मदद से 6 विकेट खोकर 218 रनों का स्कोर खड़ा किया। 219 के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स टीम की तरफ के कप्तान केन विलियमसन ने सबसे ज्यादा 81 रनों की पारी खेली, वहीं मनीष पांडे ने भी 62 रन बनाए। हालांकि इसके बाद भी टीम 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर केवल 204 रन ही बना सकी।