बैंगलुरू को 16 रन से हरा प्लेऑफ में पहुंची दिल्ली
मेजबान दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 187 रन बनाए थे।
दिल्ली कैपिटल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 46वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 16 रन से हराकर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है। मौजूदा सीजन में दिल्ली की 12 मैचों में ये आठवीं जीत है। दिल्ली 2012 के बाद पहली बार प्ले ऑफ में पहुंचने में सफल रही है।
पढ़ें: पंजाब- हैदराबाद के लिए प्लेऑफ की राहें नहीं हैं इतनी आसान
दिल्ली और चेन्नई सुपरकिंग्स के एक समान 16-16 अंक हैं लेकिन नेट रनरेट की वजह से दिल्ली एमएस धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई को पछाड़कर प्वाइंटस टेबल में शीर्ष पर पहुंच गई है। विराट कोहली की आरसीबी की 12 मैचों में ये आठवीं हार है।
188 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 170 रन ही बना सकी।
बैंगलुरू की शुरुआत अच्छी रही। पार्थिव पटेल और कप्तान विराट कोहली ने 5.5 ओवर में 63 रन की शानदार साझेदारी की बैंगलुरू को धमाकेदार शुरुआत दिलाई।
इसके बाद नियमित अंतराल पर बैंगलुरू के विकेट गिरते रहे। 111 रन के कुल स्कोर पर बैंगलुरू की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी। पार्थिव 39 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें पेसर कगीसो रबाडा ने अक्षर पटेल के हाथों लपकवाया।
पढ़ें: रोहित शर्मा का बड़ा बयान, बोले- विश्व कप में टीम इंडिया होगी किले के समान मजबूत
इसके बाद कोहली का साथ देने क्रीज पर आए एबी डिविलियर्स। दोनों ने पारी को संभालने की कोशिश जरूर कि लेकिन वे इसमें कामयाब नहीं हो सके। कुल स्कोर में अभी 5 और रन का ही इजाफा हुआ था कि 68 रन के स्कोर पर कोहली भी पवेलियन लौट गए।
कोहली को अक्षर ने शेरफेन रदरफोर्ड के हाथों कैच कराकर बैंगलुरू को तगड़ा झटका दिया। विराट ने 17 गेंदों पर 23 रन बनाए। डिविलियर्स भी जल्दी में दिखे और 17 रन बनाकर रदरफोर्ड की गेंद पर अक्षर को कैच थमाकर चलते बने।
मोइन अली की जगह शामिल किए गए हेनरिक क्लासेन भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके। उन्हें तीन रन के निजी स्कोर पर अनुभवी स्पिनर अमित मिश्रा ने विकेटकीपर रिषभ पंत के हाथों लपकवाया।
शिवम दूबे ने जरूर कुछ अच्छे शॉट लगाए लेकिन वो भी 16 गेंदों पर दो छक्कों की मदद से 24 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उन्हें मिश्रा ने धवन के हाथों कैच कराकर अपना दूसरा शिकार किया।
पढ़ें: ट्राई सीरीज के लिए तस्किन अहमद और फरहाद रेजा बांग्लादेश की टीम में
गुरकीरत सिंह मान और मार्कस स्टोइनिस ने छठे विकेट पर 49 रन की साझेदारी कर टीम के कुल स्कोर को 160 रन तक ले गए। इसके बाद गुरकीरत को इशांत शर्मा की गेंद पर पंत ने डाइव लगाकर कैच किया। गुरकीरत 19 गेंदों पर 27 रन बनाकर आउट हुए।
मार्कस स्टोइनिस 28 जबकि अक्षर पटेल 16 रन बनाकर नाबाद लौटे। दिल्ली की ओर से रबादा और मिश्रा ने दो-दो जबकि इशांत, अक्षर और रदरफोर्ड ने एक-एक विकेट लिया।
दिल्ली ने 5 विकेट पर 187 रन बनाए थे
दिल्ली कैपिटल्स ने कप्तान श्रेयस अय्यर (52) और शिखर धवन (50) के अर्धशतकों की मदद से 5 विकेट पर 187 रन का स्कोर खड़ा किया था।
श्रेयस ने 37 गेंद का सामना करते हुए 52 रन की अपनी पारी के दौरान 3 छक्के और 2 चौके लगाए जबकि धवन ने अपनी शानदार फॉर्म जारी रखते हुए मौजूदा सीजन में 5वां और लगातार तीसरा अर्धशतक जड़ा।
दिल्ली ने आखिर के 3 ओवर में 46 रन जोड़े
दिल्ली ने 20वें ओवर में 20 रन जबकि आखिरी तीन ओवर में 46 रन जोड़े जिसमें 4 चौके और 3 छक्के शामिल थे। शेरफाने रदरफोर्ड ने 13 गेंद में एक चौके और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 28 और अक्षर पटेल ने 9 गेंद में 3 चौकों की मदद से नाबाद 16 रन बनाए।
दिल्ली की ओर से पारी की शुरुआत धवन और युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने की। दोनों ने पहले विकेट पर 35 रन जोड़े। पृथ्वी के रूप में दिल्ली ने अपना पहला विकेट गंवाया। तेज गेंदबाज उमेश यादव की गेंद पृथ्वी के बल्ले का किनारा लेती हुई विकेटकीपर पार्थिव पटेल के दास्तानों में समा गई।
पृथ्वी ने 10 गेंदों पर 4 चौकों की मदद से 18 रन बनाए। इसके बाद धवन ने श्रेयस के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी उठाई। दोनों बल्लेबाजों ने दूसरे विकेट पर 68 रन की साझेदारी कर कुल स्कोर को 100 रन के पार ले गए।
अर्धशतक बनाने के बाद धवन भी पवेलियन लौट गए। उन्हें लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने वाशिंगटन सुंदर के हाथों लपकवाया। धवन ने अपनी अर्धशतकीय पारी में 37 गेंदों पर 5 चौके और 2 छक्के लगाए।
रिषभ पंत कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके। उन्हें चहल ने एलबीडब्ल्यू आउट कर दिल्ली को तीसरा झटका दिया। पंत ने 7 गेंदों पर 7 रन बनाए। अर्धशतक बनाने के बाद श्रेयस का धैर्य भी जवाब दे गया। उन्हें सुंदर की गेंद पर कप्तान विराट कोहली ने कैच किया। श्रेयस ने 37 गेंदों पर 2 चौके और 3 छक्के लगाए।
कॉलिन इंग्राम का खराब फॉर्म यहां भी जारी रहा। इंग्राम 7 गेंदों पर 11 रन बनाकर चलते बने। उन्हें पेसर नवदीप सैनी की गेंद पर सुंदर ने कैच किया। अक्षर पटेल 9 गेंदों पर 16 रन बनाकर नाबाद लौटे। पटेल ने रदरफोर्ड के साथ छठे विकेट पर नाबाद 46 रन की साझेदारी की। आरसीबी की ओर से चहल ने दो जबकि उमेश और सुंदर ने एक-एक विकेट झटका।