×

घरेलू मैदान पर दिल्ली के लिए बड़ा खतरा साबित होंगे विराट कोहली

इंडियन प्रीमियर लीग के 12वें सीजन में दिल्ली बेंगुलरू के खिलाफ एक मैच जीत चुकी है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - April 28, 2019 12:54 PM IST

इंडियन प्रीमियर लीग 2019 के 46वें मैच में आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स से उसके घरेलू मैदान फिरोज शाह कोटला में होगा। पिछले तीन मैच लगातार तीन मैच जीतने के बावजूद विराट कोहली की टीम अब भी अंकतालिका में सबसे नीचे है, जबकि तीसरे नंबर पहुंच चुकी दिल्ली प्लेऑफ के बेहद करीब है। आज के मुकाबले में बैंगलुरू को मात देकर दिल्ली प्लेऑफ का टिकट पक्का करना चाहेगी।

कोटला में दिल्ली से मजबूत बैंगलोर:

फिरोज शाह कोटला स्टेडियम दिल्ली का घरेलू मैदान है लेकिन टीम के लिए घरेलू सीजन की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। हालांकि पिछले मैच से दिल्ली ने कोटला के मैदान पर अपने प्रदर्शन में सुधार किया है लेकिन आंकड़ों के हिसाब से ये मैदान बैंगलुरू टीम के लिए ज्यादा मददगार है। दिल्ली के कोहली की आरसीबी टीम ने इस मैदान पर खेले सभी 6 मैच जीते हैं। ऐसे में घरेलू मैदान पर पहले से कमजोर दिल्ली का पक्ष और भी ज्यादा कमजोर हो गया है।

दिल्ली के खिलाफ कोहली का विराट रिकॉर्ड:

बैंगलुरू के कप्तान विराट आईपीएल में दिल्ली के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। कोहली ने दिल्ली के खिलाफ अब तक कुल 802 रन बनाए। कोहली 12वें सीजन में भी अच्छे फॉर्म में हैं। विराट अब तक खेले 11 मैचों में 400 रन बना चुके हैं, जिसमें एक शतक और दो अर्धशतक शामिल है। हालांकि कोहली दो मैचों में कोहली सस्ते में आउट हुए थे, जिसकी भरपाई वो आज अपने घरेलू मैदान पर कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:हम मैच के अहम मौकों को जीत रहे हैं: स्टीव स्मिथ

कोटला की पिच:

टूर्नामेंट की शुरुआत से लेकर अब तक किसी पिच ने सबसे ज्यादा अनिरंतरता दिखाई है तो वो कोटला की पिच ही है। दिल्ली और बैंगलुरू का मुकाबला दिन में खेला जाना है, ऐसे में ओस का ज्यादा असर देखने को नहीं मिलेगा। हालांकि पिच से स्पिन गेंदबाजों को अच्छी खासी मदद मिलेगी और बल्लेबाजों के लिए रन बनाना उतना ही मुश्किल होगा। 150-160 इस पिच पर जीतने के लिए पर्याप्त स्कोर होगा।

संदीप लामिछाने की वापसी:

दिल्ली टीम कोटला के मैदान पर आखिरी किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ खेला था, जहां स्पिन गेंदबाज संदीप लामिछाने ने शानदार प्रदर्शन किया था। नेपाल के इस खिलाड़ी ने 4 ओवर में 40 रन देकर केएल राहुल और क्रिस गेल समेत कुल तीन विकेट लिए थे। इस मुकाबले के बाद संदीप को राजस्थान के खिलाफ जयपुर में हुए मैच के लिए ड्रॉप किया गया था लेकिन अब जबकि दिल्ली टीम घर लौट रही है तो लामिछाने की भी प्लेइंग इलेवन में वापसी हो सकती है।

ये भी पढ़ें:हम समय पर विकेट नहीं निकाल सके: केन विलियमसन

शिखर धवन:

TRENDING NOW

दिल्ली के लिए अब तक 11 मैचों में 401 रन बना चुके शिखर धवन से आज के मैच में लगातार तीसरे अर्धशतक की उम्मीद होगी। धवन ने पिछले दो मैचो में पंजाब और राजस्थान के खिलाफ लगातार अर्धशतकीय पारियां खेली। धवन इस सीजन दिल्ली के सबसे कंसिसटेंट बल्लेबाज हैं। बैंगलुरू के खिलाफ जीत के लिए धवन के बल्ले से रन निकलना जरूरी है।