×

हैदराबाद से मिली हार को सुरेश रैना ने बताया, आंखें खोलने वाला

हैदराबाद के हाथों मिली छह विकेट की हार के बाद रैना ने कहा है कि यह हार टीम की आंखें खोलने के लिए काफी है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - April 18, 2019 12:43 AM IST

महेंद्र सिंह धोनी की गैरमौजूदगी में चेन्नई टीम की कप्तानी का जिम्मा संभाल रहे सुरेश रैना को हैदराबाद के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद उन्होंने इसे टीम के लिए आंखें खोलने वाला बताया।

हैदराबाद के हाथों मिली छह विकेट की हार के बाद रैना ने कहा है कि यह हार टीम की आंखें खोलने के लिए काफी है। जॉनी बेयरस्टो (नाबाद 61) और डेविड वार्नर (50) के अर्धशतकों की मदद से हैदराबाद ने राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इंडियन टी 20 लीग के 33वें मैच में बुधवार को चेन्नई को छह विकेट से हरा दिया।

पढ़ें:- वार्नर- बेयरस्टो का अर्धशतक, हैदराबाद ने चेन्नई को 6 विकेट से हराया

हार के बाद रैना ने कहा, ”मुझे लगता है, यह आंखें खोलने वाली हार है। हमने एक अच्छा लक्ष्य नहीं रखा और लगातार विकेट गंवाते चले गए। फाफ और वॉटसन ने हमें अच्छी शुरुआत दी थी लेकिन हम उसका फायदा नहीं उठा पाए। हमने बीच में काफी विकेट खो दिए जिसका हमें खामियाजा उठाना पड़ा। मुझे लगता है कि हमें और ज्यादा स्ट्राइक रोटेट करना चाहिए था। हमने 30 रन कम बनाए।”

रैना ने मैच में दो विकेट लेने वाले इमरान ताहिर की तारीफ करते हुए कहा, “ताहिर हमें अधिक विकेट दिला रहे हैं और उन्होंने आज भी ऐसा ही किया। आपको जब भी विकेट की जरूरत होती है, आप उन्हें गेंद दीजिए, वह आपको विकेट निकालकर देंगे।”

पढ़ें:- जॉनी बेयरस्टो ने गेंदबाजों को दिया चेन्नई पर मिली जीत का श्रेय

धोनी के बारे में बात करते हुए रैना ने कहा, “धोनी अब फिट हैं और वह अगले मैच में खेल सकते हैं।”

TRENDING NOW

गौरतलब है चेन्नई की टीम की 9 मैचों में यह महज दूसरी हार है। प्वाइंट्स टेबल पर 7 मैचों में जीत दर्ज कर 14 अंक के साथ चेन्नई अभी भी टॉप पर बनी हुई है।