×

दिल्ली ने लगाई जीत की हैट्रिक, दूसरे नंबर पर पहुंची

सनराइजर्स हैदराबाद को आईपीएल के 30वें मुकाबले में 39 रन से दी मात

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - April 15, 2019 12:11 AM IST

दक्षिण अफ्रीकी पेसर कगीसो रबाडा की अगुवाई में तेज गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने आईपीएल के 30वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को 39 रन से हराकर लगातार तीसरी जीत दर्ज की।

पढ़ें: 40 साल की उम्र में ताहिर ने की दिग्‍गज शेन वॉर्न की बराबरी

इस जीत से दिल्‍ली की टीम 10 अंकों के साथ प्‍वाइंटस टेबल में दूसरे स्‍थान पर पहुंच गई है।

दिल्‍ली ने 156 रन का लक्ष्‍य रखा था

दिल्ली के 156 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए हैदराबाद रबाडा (22/4), कीमो पॉल (17/3) और क्रिस मॉरिस (22/3) की धारदार गेंदबाजी के सामने 18 . 5 ओवर में 116 रन पर ढेर हो गई।

पढ़ें: ताहिर ने शानदार गेंदबाजी का श्रेय कप्‍तान धोनी को दिया

हैदराबाद ने अपने अंतिम आठ विकेट सिर्फ 15 रन जोड़कर गंवाए जिससे उसे लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ा।

वार्नर और बेयरस्‍टो ने खेली शानदार पारी

सलामी बल्लेबाजों डेविड वार्नर (51) और जॉनी बेयरस्टो (41) ने उम्दा पारियां खेलने के अलावा पहले विकेट के लिए 72 रन की साझेदारी भी की लेकिन इन दोनों के अलावा कोई अन्य बल्लेबाज दोहरे अंक में भी नहीं पहुंच पाया।

दिल्‍ली 155 रन ही बना सकी थी

इससे पहले दिल्ली की टीम खलील अहमद (30/3), भुवनेश्वर कुमार (33/2) और राशिद खान (22/1) की धारदार गेंदबाजी के सामने सात विकेट पर 155 रन ही बना सकी। दिल्ली की टीम 13वें ओवर में तीन विकेट पर 110 रन बनाकर अच्छी स्थिति में थी लेकिन अंतिम सात ओवर में 45 रन ही जोड़ सकी।

दिल्ली की ओर से कप्तान श्रेयस अय्यर ने सर्वाधिक 45 रन बनाए जबकि कॉलिन मुनरो ने 40 रन का योगदान दिया। रिषभ पंत ने भी 23 रन बनाए।

हैदराबाद को वार्नर और बेयरस्‍टो ने सतर्क शुरुआत दिलाई

लक्ष्य का पीछा करने उतरे सनराइजर्स को वार्नर और बेयरस्‍टो की जोड़ी ने सतर्क शुरुआत दिलाई। दोनों ने पावर प्ले में टीम का स्कोर बिना विकेट खोए 40 रन तक पहुंचाया। पावर प्ले में सिर्फ चार चौके और एक छक्का लगा जिसमें से वार्नर ने सिर्फ एक चौका लगाया।

बेयरस्‍टो ने कीमो पॉल पर एक रन के साथ आठवें ओवर में टीम के रनों का अर्धशतक पूरा किया।

रन गति में इजाफा नहीं कर पाने का असर हालांकि बल्लेबाजों पर दिखने लगा था और बेरयस्‍टो ऑलराउंडर कीमो पाल की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में रबाडा को कैच दे बैठे। उन्होंने 31 गेंद का सामना करते हुए पांच चौके और एक छक्का लगाया।

चोट के बाद वापसी करते हुए सत्र में दूसरा मैच खेल रहे हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन भी तीन रन बनाने के बाद पॉल की गेंद पर मिड ऑफ पर रबाडा के हाथों लपके गए।

रिकी भुई भाग्यशाली रहे जब पांच रन के निजी स्कोर पर अमित मिश्रा की गेंद पर मुनरो ने लांग ऑफ पर उनका आसान कैच टपका दिया। वार्नर ने 14वें ओवर में मॉरिस पर दो चौकों के साथ 26 गेंद के बाउंड्री के सूखे को खत्म किया।

मिश्रा भी इसके बाद अपनी ही गेंद पर वार्नर का मुश्किल कैच लपकने में नाकाम रहे। वार्नर ने इस लेग स्पिनर की गेंद पर एक रन के साथ 15वें ओवर में टीम के रनों का शतक पूरा किया।

हैदराबाद को अंतिम पांच ओवर में जीत के लिए 56 रन की दरकार थी

भुई ने 12 गेंद में सात रन बनाने के बाद पॉल की गेंद पर अक्षर को कैच थमाया। वार्नर ने रबाडा की गेंद पर दो रन के साथ 46 गेंद पर अर्धशतक पूरा किया लेकिन अगली गेंद पर अय्यर को कैच दे बैठे। उन्होंने 47 गेंद का सामना करते हुए तीन चौके और एक छक्का लगाया।

TRENDING NOW

रबाडा ने अगली गेंद पर विजय शंकर (01) को पंत के हाथों कैच कराया जबकि मॉरिस ने दीपक हुड्डा (03), राशिद खान (00) और अभिषेक शर्मा (02) को लगातार गेंदों पर पवेलियन भेजा।