×

पांड्या के मुरीद हुए पोलार्ड, बोले- इस ऑलराउंडर में काफी प्रतिभा है

कीरोन पोलार्ड ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुंबई के आईपीएल मैच की पूर्व संध्या पर ये बात कही

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Updated on - May 1, 2019 9:08 PM IST

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में मुंबई इंडियंस टीम की ओर से खेलने वाले विंडीज के ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड खुद करारे शॉट लगाने पर भरोसा रखते हैं। उन्होंने बुधवार को मुंबई के अपने साथी हार्दिक पांड्या के छक्के जड़ने की कला की तारीफ करते हुए कहा कि इस ऑलराउंडर में काफी प्रतिभा है।

पढ़ें: रिकी पोंटिंग टीम इंडिया के कोच पद के योग्य उम्मीदवार- गांगुली

पोलार्ड ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुंबई के आईपीएल मैच की पूर्व संध्या पर हार्दिक के बारे में कहा, ‘वह छरहरे बदन के हैं। लंबे-लंबे शॉट लगाते हैं। अगर वह अच्छी तरह अभ्यास करना जारी रखते हैं और क्रिकेटर के तौर पर खुद में सुधार करते हैं तो आप उन्‍हें मुंबई के लिए ही नहीं बल्कि भारतीय क्रिकेट के लिए भी अच्छा खेलता हुआ देखोगे।’

पांड्या ने अब तक 12 मैचों में 355 रन बनाए हैं जिसमें 27 छक्के और 25 चौके शामिल है। उन्होंने ज्यादातर रन पारी के अंतिम क्षणों में बनाए हैं। अंतिम बार उन्होंने ईडन गार्डंस में कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ 34 गेंद में 91 रन की आक्रामक पारी खेली थी।

पढ़ें: अगस्त के पहले सप्ताह में शुरू हो सकता है टीम इंडिया का विंडीज दौरा

TRENDING NOW

उन्होंने कहा, ‘वह कुछ अलग अभ्यास नहीं कर रहे हैं। यह अपनी काबिलियत पर भरोसा रखने की बात है। निश्चित रूप से वह जिस तरह की स्थिति में होते हैं तो वहां हिट करने के अलावा कोई विकल्प नहीं होता और उन्‍होंने अपना पावर-गेम भी दिखाया है, इसलिए यह उनके लिए अच्छा है। मुंबई के लिए कुछ मैचों में उन्‍होंने बड़े शॉट से मैच का अंत किया।’