×

बोर्ड की हरी झंडी, IPL का पूरा सीजन खेल पाएंगे न्यूजीलैंड के खिलाड़ी

विश्‍व कप 2019 को देखते हुए इंग्‍लैंड और ऑस्‍ट्रेलिया के अगले आईपीएल में पूरे सीजन में उपलब्‍ध रहने की संभावना कम है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - November 12, 2018 5:10 PM IST

विश्‍व कप 2019 से पहले अगले साल आईपीएल का 12वां सीजन खेला जाएगा। इसे लेकर बीसीसीआई ने अबतक तारीखों का ऐलान नहीं किया है। इसी बीच न्यूजीलैंड क्रिकेट (एनजेडसी) की तरफ से खबर आई है कि उन्‍होने आईपीएल के अगले सीजन के लिए अपने खिलाड़ियों को पूरे समय तक खेलने की स्वीकृति दे दी है।

एनजेडसी के व्यावसायिक महाप्रबंधक जेम्स वियर ने सोमवार को आईपीएल के आधिकारिक प्रसारणकर्ता स्टार स्पोर्ट्स द्वारा आयोजित विशेष बातचीत में यह घोषणा की।
वियर ने कहा, ‘‘न्यूजीलैंड क्रिकेट ने जो फैसले किए हैं उनमें से एक अपने खिलाड़ियों को इंडियन प्रीमियर लीग में अंत तक खेलने की स्वीकृति देना है।’’

आईपीएल के तुरंत बाद आईसीसी विश्व कप खेला जाना है और ऐसे में न्यूजीलैंड बोर्ड के इस फैसले को समझाते हुए वियर ने कहा, ‘‘हम अपने खिलाड़ियों को जितना अधिक संभव को दुनिया भर में खेलने का अनुभव देना चाहते हैं। वो चाहते हैं कि उन्हें आईपीएल में खेलकर उन्हें बेहतरीन अनुभव मिले।’’

एनजेडसी ने यह घोषणा उस समय की है जब आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के हवाले से ये खबरें आ रही हैं कि इंग्लैंड में मई के अंत में शुरू हो रहे 2019 आईसीसी विश्व कप के कारण ये दोनों देश आईपीएल 12 के अंत तक अपने खिलाड़ियों को खेलने की स्वीकृति नहीं देंगे।

वियर ने कहा, ‘‘पिछले सीजन में हमारे 11 खिलाड़ी आईपीएल खेल रहे थे जो हमारे लिए शानदार है और हम इसे जारी रखने को लेकर उत्सुक हैं।’’ न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन के अलावा तेज गेंदबाज टिम साउथी, एडम मिल्ने, ट्रेंट बोल्ट और मिशेल मैकलेनाघन नियमित तौर पर इस लुभावनी टी20 लीग में खेलते हैं।

न्‍यूजीलैंड सीरीज पर भारतीय समयानुसार मैच का शेड्यूल

एनजेडसी अगले साल की शुरुआत में पांच एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय और तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय की सीरीज के लिए भारतीय टीम की मेजबानी की तैयारी कर रहा है। पहला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच नेपियर में 23 जनवरी से खेल जाएगा।

वियर ने कहा, ‘‘हम स्टार (स्पोर्ट्स) के साथ यह सुनिश्चित करने का प्रयास कर रहे हैं कि जितना अधिक संभव हो मैच का समय भारतीय दर्शकों के अनुकूल हो सके।’’ वियर ने बताया कि टी20 मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 12 बजकर 30 मिनट पर शुरू होंगे।

TRENDING NOW

(एजेंसी इनपुट के साथ)