×

डी कॉक, रोहित और हार्दिक ने मुंबई को 187 रन तक पहुंचाया

राजस्‍थान ने टॉस जीतकर मुंबई इंडियंस को पहले बल्‍लेबाजी का न्‍यौता दिया।

Quinton de Kock @BCCI

विकेटकीपर बल्‍लेबाज क्विंटन डी कॉक (81), रोहित शर्मा (47) और हार्दिक पांड्या की आक्रामक पारियों की बदौलत मुंबई इंडियंस ने आईपीएल के 27वें मैच में राजस्‍थान रॉयल्‍स के सामने 188 रन का लक्ष्‍य रखा है।

राजस्‍थान से पहले बल्‍लेबाजी का न्‍यौता पाकर मुंबई ने 5 विकेट के नुकसान पर निर्धारित 20 ओवर में 187 रन बनाए। हार्दिक ने आखिर में 11 गेंदों पर नाबाद 28 रन बनाए जिसमें 1 चौका और 3 छक्‍के शामिल थे।

पढ़ें: ‘महेंद्र सिंह धोनी शानदार कप्तान और बेहतरीन इंसान हैं’

इससे पहले राजस्‍थान के कप्‍तान अजिंक्‍य रहाणे ने टॉस जीतकर मुंबई को पहले बल्‍लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। कप्‍तान और सलामी बल्‍लेबाज रोहित शर्मा व क्विंटन डी कॉक ने मुंबई को धमाकेदार शुरुआत दिलाई।

दोनों ने 10.5 ओवर में 96 रन की साझेदारी की। चोट से वापसी के बाद रोहित अच्‍छी लय में दिख रहे थे। वो तीन रन से अपना अर्धशतक चूक गए। रोहित को 47 रन के निजी स्‍कोर पर तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने विकेटकीपर जोस बटलर के हाथों कैच कराया।

रोहित ने अपनी इस अहम पारी में 32 गेंदों पर 6 चौके और एक छक्‍का लगाया। सूर्यकुमार यादव सस्‍ते में पवेलियन लौट गए। अनुभवी तेज गेंदबाज धवल कुलकर्णी ने सूर्यकुमार को 16 रन के निजी स्‍कोर पर बोल्‍ड कर मुंबई को दूसरा झटका दिया।

सूर्यकुमार ने 10 गेंदों पर एक छक्‍का लगाया। कीरोन पोलार्ड से मुंबई को अधिक उम्‍मीदें थीं लेकिन उन्‍होंने निराश किया। पोलार्ड जब तक लय में आते उससे पहले ही आर्चर ने उन्‍हें पवेलियन की राह दिखा दी।

पढ़ें: बैंगलुरू टीम के बहाने लंबे समय पहले खत्म हो गए थे: एबी डीविलियर्स

आर्चर ने पोलार्ड के रूप में अपना दूसरा शिकार किया। पोलार्ड 12 गेंदों पर 6 रन बनाकर मिडविकेट पर श्रेयस गोपाल को कैच थमाकर चलते बने। आर्चर ने शतक की ओर बढ़ रहे डी कॉक को बटलर के हाथों कैच करा मुंबई को चौथा झटका दिया।

डी कॉक ने अपनी अर्धशतकीय पारी में 52 गेंदों पर 6 चौके और 4 छक्‍के लगाए। उन्‍होंने हार्दिक पांड्या के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 27 रन की साझेदारी की। इशान किशन के रूप में मुंबई ने अपना पांचवां विकेट गंवाया।

इशान को 5 रन के निजी स्‍कोर पर तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट की गेंद पर बटलर ने कैच किया। क्रुणाल पांड्या खाता खोले बगैर नाबाद लौटे। राजस्‍थान की ओर से आर्चर ने सबसे अधिक 3 जबकि कुलकर्णी और उनादकट ने एक-एक विकेट लिया।

trending this week