×

टीम मैनेजमेंट चाहता है मैं RCB में फिनिशर की भूमिका निभाऊं: शिवम दुबे

आरसीबी ने युवा ऑलराउंडर शिवम दुबे को पांच करोड़ रुपये खर्च कर अपनी टीम में शामिल किया है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - March 21, 2019 10:11 AM IST

युवा ऑलराउंडर शिवम दुबे को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पांच करोड़ रुपये खर्च कर अपनी टीम में शामिल किया, जिसे देखकर ये समझा जा सकता है कि फ्रेंचाइजी मुंबई के इस खिलाड़ी को टीम में अहम भूमिका में देख रही है। शिवम का कहना है कि आईपीएल 2019 में वो टीम के लिए फिनिशर की भूमिका निभाएंगे।

पढ़ें:- चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ियों को नहीं देना होगा यो-यो टेस्ट

25 वर्षीय शिवम ने बताया, “मुझे अपने खेल के संबंध में आशीष नेहरा और गैरी कस्टर्न सर से काफी टिप्‍स मिली हैं। वो मुझे टीम में फिनिशर की भूमिका में देखना चाहते हैं। मैं नंबर छह या सात पर टीम के लिए बल्‍लेबाजी करने जा रहा हूं। प्रैक्टिस सेशन के दौरान वो इस चीज का अध्‍ययन करेंगे और मैं टीम में इस भूमिका के लिए पूरी तरह से तैयार हूं या नहीं।”

शिवम ने कहा, “मेरा काम मध्‍यक्रम में जिम्‍मेदारी संभालना है और मैं इसके लिए तैयार हूं। मैच के दौरान मैं अपना 100 प्रतिशत दूंगा। ये मेरे लिए एक चुनौती होने के साथ-साथ सीखने का अच्‍छा मौका भी होने वाला है। मैं वो सब करूंगा जो टीम मुझसे उम्‍मीद करती है।”

पढ़ें:- BCCI ने जारी किया इंडियन प्रीमियर लीग का पूरा कार्यक्रम

सीम गेंदबाजी के साथ-साथ बल्‍ले से तेजी से रन बनाने की काबिलियत के कारण ही बैंगलोर ने शिवम दुबे पर पांच करोड़ रुपये खर्च किए हैं। उन्‍होंने कहा, “मैं पांच करोड़ रुपये के बारे में ज्‍यादा नहीं सोच रहा हूं। मैं यहां केवल क्रिकेट खेलने के लिए आया हूं। मैंने उम्‍मीद नहीं की थी कि आईपीएल नीलामी के दौरान मुझे इतनी बड़ी रकम मिल जाएगी। मैं बस उम्‍मीद कर रहा था कि नीलामी में मुझे कोई फ्रेंचाइजी खरीद लेगी। मैंने फर्स्‍ट क्‍लास क्रिकेट में अच्‍छा प्रदर्शन किया है इसलिए मुझे नीलामी में खरीदे जाने की कुछ हद तक उम्‍मीद तो थी।”

TRENDING NOW

“आईपीएल और भारत के लिए खेलना मेरा सपना है। आरसीबी द्वारा मुझे खरीदा जाना मेरे लिए काफी बड़ी बात है। आरसीबी आईपीएल की सबसे अच्‍छी टीम है और विराट कोहली भाई के नेतृत्‍व में खेलना अलग ही बात है।”