×

कोच हसी बोले- महेंद्र सिंह धोनी को आराम करने के लिए मनाना मुश्किल काम

 चेन्‍नई की टीम इस वक्‍त अंकतालिका में 11 मैचों में आठ जीत के साथ पहले स्‍थान पर हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Updated on - April 25, 2019 9:37 PM IST

चेन्नई के बल्लेबाजी कोच माइकल हसी ने गुरुवार को कहा कि कप्तान महेंद्र सिंह धोनी टीम के लिये सभी मैचों में खेलना चाहते हैं और उन्हें विश्राम देना बहुत मुश्किल है।धोनी के आईपीएल के कुछ मैचों से विश्राम लेने के कयास तब लगाये जाने लगे जब उन्होंने स्वयं कहा था कि अगर उनका पीठ दर्द बढ़ता है तो वो आराम लेने से नहीं हिचिकचाएंगे विशेषकर तब जबकि विश्व कप काफी पास में है।

पढ़ें:- BCCI ने भी माना- सचिन, गांगुली और लक्ष्‍मण को किया जा रहा है जानबूझ कर तंग

माइकल हसी से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘आपको यह सवाल धोनी से पूछना होगा। मैं धोनी के बारे में यही जानता हूं कि वो कोई भी मैच नहीं छोड़ना चाहते हैं। उन्हें चेन्नई की तरफ से खेलना पसंद है। यह स्थान उनके दिल के काफी करीब है और वह खेलना चाहते हैं, अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं और टीम को सफल होते हुए देखना चाहते हैं।’’

पढ़ें:- IPL 2019: अंपायर गेंद को अपनी जेब में रखकर भूले, रुका रहा मैच

TRENDING NOW

उन्होंने मुंबई के खिलाफ शुक्रवार को होने वाले आईपीएल मैच की पूर्व संध्या पर पत्रकारों से कहा, ‘‘इसलिए धोनी को विश्राम देने के लिये मनाना बहुत मुश्किल है।’’ चेन्‍नई की टीम इस वक्‍त अंकतालिका में 11 मैचों में आठ जीत के साथ पहले स्‍थान पर हैं। शुक्रवार को चेन्‍नई का मुकाबला मुंबई के साथ है। मुंबई इस वक्‍त 10 मैचों में छह जीत के साथ तीसरे स्‍थान पर है। इस सीजन में दोनों टीमों के बीच हुए पिछले मुकाबले में मुंबई ने जीत दर्ज की थी।