×

IPL 2020: हार के बाद केएल राहुल ने अपने गेंदबाजों के लिए कही ये बात, मजबूत वापसी की जताई उम्मीद

केएल राहुल ने 54 गेंदों पर 69 रन की पारी खेली जिसमें 7 चौके और 1 छक्का शामिल था

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - September 28, 2020 8:43 AM IST

किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) ने आईपीएल के 9वें मैच में जब राजस्थान रॉयल्स (Kings XI Punjab) के खिलाफ 2 विकेट पर 223 रन का स्कोर खड़ा किया होगा तो शायद ही उसने सोचा होगा कि उसे इस मैच में हार मिलेगी.  पंजाब की ओर से ओपनर मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) ने 50 गेंदों पर 106 रन की पारी खेली जिसमें 10 चौके और 7 छक्के शामिल थे.  कप्तान केएल राहुल ने 54 गेंदों पर 69 रन बनाए.

मैन ऑफ द मैच संजू सैमसन ने खेली 85 रन की पारी 

जवाब में राजस्थान रॉयल्स ने राहुल तेवतिया (Rahul Tewatia) के एक ओवर में लगाए गए 5 छक्कों की मदद से 3 गेंद बाकी रहते लक्ष्य हासिल कर लिया.  राजस्थान की ओर से संजू सैमसन (Sanju Samson) ने 85, तेवतिया ने 53 और कप्तान स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने 50 रन की पारी खेली.

केएल राहुल बोले-हमें निराश होने की जरूरत नहीं है

हार के बाद किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने कहा कि उनकी टीम को हार के बावजूद निराश होने की जरूरत नहीं है. बकौल केएल राहुल, ‘यही टी20 क्रिकेट है. हमने कई बार ऐसा देखा है.हमें निराश होने की जरूरत नहीं है. हमने कई चीजें अच्छी की लेकिन आपको जीत का श्रेय उन्हें देना होगा. दबाव में गेंदबाज गलतियां कर सकते हैं.हमें मजबूत वापसी करनी होगी.’

उन्होंने कहा, ‘मैं अपने गेंदबाजों के साथ हूं. एक मैच बुरा हो सकता है. अच्छी बात यह है कि ऐसा टूर्नामेंट के शुरू में हुआ है. हम मजबूत वापसी कर सकते हैं. इस तरह के छोटे मैदान पर बड़ा स्कोर वास्तव मायने नहीं रखता. गेंदबाज आखिरी ओवरों में रन लुटा रहे हैं.’

TRENDING NOW

आईपीएल में ये किसी भी टीम का चेज करते समय सबसे बड़ा स्कोर है.