×

यूएई की पिचों पर 150-160 रन का स्कोर चुनौतीपूर्ण होगा : माइक हेसन

हेसन ने कहा कि अबुधाबी जैसे मैदान में आखिरी ओवरों में गेंदबाजी करना चिन्नास्वामी से बिल्कुल अलग होगा

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - September 9, 2020 11:45 AM IST

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) का 13वां एडिशन 19 सितंबर से 10 नवंबर तक संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में आयोजित होगा। यूएई की पिचें स्पिन गेंदबाजों की मददगार साबित होती हैं। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि इन पिचों पर बड़ा स्कोर देखने को नहीं मिलेगा।

रॉयल चैलेंजर बैंगलोर (RCB) के क्रिकेट संचालन निदेशक माइक हेसन ने कहा कि यूएई में आईपीएल के दौरान दुबई और अबुधाबी की पिचों पर 150-160 रन का स्कोर चुनौतीपूर्ण होगा। आईपीएल के पिछले सत्रों में इस टीम के खिलाफ आखिरी ओवर में काफी रन बने है लेकिन हेसन ने कहा कि उन्होंने ऐसे गेंदबाजों की पहचान कर ली है जो इस दौरान गेंदबाजी करेंगे।

श्रीलंका दौरे से पहले BAN के सलामी बल्‍लेबाज सैफ हसन हुए कोरोना संक्रमित, मचा हड़कंप

हेसन ने आरसीबी के यू-ट्यूब चैनल पर कहा, ‘यहां कुछ मैदानों पर 150-160 रन का स्कोर अच्छा माना जाएगा। यहां अलग माहौल होगा। चिन्नास्वामी मैदान (बेंगलुरु) बल्लेबाजी के शानदार है और वहां सीमा रेखा छोटी है जिससे बड़ा स्कोर बनता है।’

उन्होंने कहा, ‘हां कुछ मैदानों पर स्थिति स्पिनरों के लिए मददगार होगी। यह हालांकि कई चीजों पर निर्भर करता है। अबुधाबी की तुलना में बाकी के दोनों मैदानों (दुबई और शारजाह) में स्पिनरों की भूमिका अहम होगी क्योंकि वहां गेंद गेंद ‘स्किड’ करेगी। हमें हर दिन की परिस्थितियों के मुताबिक ढलना होगा।’

Kolkata Knight Riders Team Preview: मोर्गन-कमिंस जैसे बड़े नामों वाली KKR के साथ है केवल ये बड़ी दिक्‍कत

हेसन ने कहा कि अबुधाबी जैसे मैदान में आखिरी ओवरों में गेंदबाजी करना चिन्नास्वामी से बिल्कुल अलग होगा। उन्होंने कहा, ‘अबुधाबी में आखिरी ओवरों में गेंदबाजी चिन्नास्वामी से काफी अलग होगा। हमने ऐसे गेंदबाजों की पहचान कर ली है।’

TRENDING NOW

टीम 2016 में फाइनल खेलने के बाद प्लोऑफ के लिए क्वालीफाई करने में नाकाम रही है लेकिन कोच का मानना है कि इस बार टीम बेहतर स्थिति में है।