This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
IPL 2020 : विराट की RCB टीम में शामिल हुआ वो स्पिनर जिसने कोहली को 7 बार किया है आउट
तेज गेंदबाज केन रिचर्डसन ने निजी कारणों की वजह से आईपीएल 2020 से अपना नाम वापस ले लिया है
Written by India.com Staff
Last Published on - September 1, 2020 8:48 AM IST

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) के 13वें एडिशन की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. महेंद्र सिंह धोनी (Mahender Singh Dhoni) की अगुआई वाली चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) को छोड़कर बाकी अन्य टीमों ने आउटडोर प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है. यूएई में 19 सितंबर से 10 नवंबर तक आयोजित होने वाले इस टी20 लीग की तैयारियों जोरों पर है. ऐसे में खिलाड़ियों का टूर्नामेंट से नाम वापस लेने का सिलसिला भी जारी है.
केन रिचर्डसन ने नाम वापस लिया
विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) टीम के तेज गेंदबाज केन रिचर्डसन (Kane Richardson) ने अपना नाम वापस ले लिया है. उनकी जगह आरसीबी ने ऑस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर एडम जांपा (Adam Zampa) को टीम में शामिल किया है. आरसीबी ने इसकी घोषणा अपने ऑफिशियल टिवटर हैंडल पर की. जांपा आईपीएल में एक मैच में 6 विकेट लेने वाले इकलौते स्पिनर हैं. वह यूएई के विकेटों पर आरसीबी के लिए अहम रोल निभा सकते हैं. जांपा ने 2016 के आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 19 रन देकर 6 विकेट लिए थे.
आरसीबी ने लिखा, ‘ हम जांपा का आरसीबी टीम में वेलकम को लेकर रोमांचित हैं. वह केन रिचर्डसन की जगह लेंगे.’
7 बार विराट को आउट कर चुके हैं जांपा विराट को
TRENDING NOW
एडम जांपा ने 21 मैचों में 7 बार विराट कोहली को आउट किया है. आरसीबी (RCB) टीम में जांपा के शामिल किए जाने से उसकी स्पिन अटैक काफी मजबूत हो गई है. आरसीबी के पास युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal), वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar), पवन नेगी, मोइन अली और शाहबाज अहमद के रूप में स्पिन गेंदबाज हैं. जांपा ने राइजिंग पुणे सुपरजाइंट की ओर से 2016 और 2017 में खेला था. उन्होंने 11 मैचों में कुल 19 विकेट लिए हैं.