×

IPL 2020: लखनऊ को दूसरा घरेलू मैदान बनाने के लिए दिल्ली से भिड़ा पंजाब

दिल्ली कैपिटल्स और किंग्स इलेवन पंजाब दोनों ही टीमें इकाना स्टेडियम में मैच करवाना चाहती हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - December 4, 2019 4:37 PM IST

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की दो पुरानी फ्रेचाइजी किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच लखनऊ के इकाना स्टेडियम को लेकर जंग छिड़ गई है। दरअसल दोनों ही टीम इकाना स्टेडियम को अपना दूसरा घरेलू मैदान बनाना चाहती हैं।

आईएएनएस में छपी खबर के मुताबिक इकाना ग्रुप के चेयरमैन उदय सिन्हा ने आईएएनएस से कहा कि इसे लेकर चर्चा जारी है और इस पर फैसला फ्रेंचाइजियों, BCCI के अलावा उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ (UPCA) के हितों को ध्यान में रखकर लिया जाएगा।

उन्होंने कहा, “हम पंजाब और दिल्ली दोनों से बात कर रहे हैं और हम अभी फैसले पर नहीं पहुंचे हैं। हमें इंतजार करना होगा और देखना होगा कि ये किस तरह का मोड़ लेता है साथ ही हमें बीसीसीआई और यूपीसीए के हितों को भी ध्यान में रखना होगा।”

‘आज नहीं तैयार हुआ ये भारतीय पैस अटैक; कपिल देव, जवागल श्रीनाथ ने रखी थी नींव’

सिन्हा से जब पूछा गया कि उनके स्टेडियम के लिए फ्रेंचाइजियों की लड़ाई उन्हें कैसी लग रही है? तो उन्होंने कहा, “ये देश के सर्वश्रेष्ठ स्टेडियमों में से एक है और इसमें इस तरह की रुचि देखना हमारे लिए अच्छी बात है। साथ ही भारत और वेस्टइंडीज के बीच यहां खेले गए पहले मैच के लिए रिकॉर्ड दर्शक आए थे।”

गौरतलब है कि पंजाब ने हालांकि 2019 सीजन के पहले से ही लखनऊ को अपना दूसरा घरेलू मैदान बनाने की बात कही थी। हालांकि दिल्ली फ्रेंचाइजी ने अचानक ही इस मैदान पर दिलचस्पी दिखाई है, जो कि समझ से परे है।

टी20 क्रिकेट में पावरप्ले स्पेशलिस्ट की भूमिका पाकर उत्साहित हैं वाशिंगटन सुंदर

TRENDING NOW

बीसीसीआई अधिकारी ने कहा, “पंजाब पिछले सीजन से ही इसे दूसरे घरेलू मैदान को लेकर बात कर रही थी और उसने इसके लिए अपील भी की थी। लेकिन चुनावों के कारण इसमें देरी हुई थी।”