×

हार्दिक पांड्या ने बर्थडे ब्वॉय मलिंगा को खास तरह से किया विश, जानें किसने क्या कहा

हार्दिक पांड्या और श्रीलंकाई पेसर लसिथ मलिंगा आईपीएल में मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हैं

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - August 28, 2020 4:01 PM IST

Happy Birthday Lasith Malinga: मौजूदा इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) चैंपियन मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की ओर से खेलने वाले श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga Birthday) आज (28 अगस्त  2020) यानी शुक्रवार को अपना 37वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. मलिंगा को उनके जन्मदिन के मौके पर मुंबई टीम के साथी स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या सहित दुनिया भर के फैंस ने बधाई दी है.

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने मलिंगा को लीजैंड  बताया है.वहीं मुंबई इंडियंस उने उनकी उपलब्धियों को गिनाया है.

I C O N I C

Malinga birthday special

Happy Birthday to Lasith Malinga!

मलिंगा साल 2014 टी20 वर्ल्ड कप में श्रीलंका के कप्तान थे.   226 वनडे इंटरनेशनल मैचों में मलिंगा ने कुल 338 विकेट लिए जबकि 30 टेस्ट मैचों में उनके नाम 101 विकेट दर्ज है. 84 टी20 इंटरनेशनल मैचों में मलिंगा ने 107 विकेट चटकाए हैं.आईपीएल (IPL 2020) 13वें एडिशन का आयोजन 19 सितंबर से 10 नवंबर तक यूएई में खेला जाएगा.