×

IPL 2020 : मैथ्यू हेडन ने की भविष्वाणी, बोले-आईपीएल में इन 2 गेंदबाजों का रहेगा जलवा

आईपीएल में हिस्सा लेने के लिए सभी 8 टीमों ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) पहुंचकर आउटडोर प्रैक्टिस शुरू कर दिया है

ipl 2020 news today: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League 2020) के 13वें एडिशन की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है.  इस टी20 लीग का आयोजन दूसरी बार संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में होगा.  19 सितंबर से आयोजित होने वाले इस बहुप्रतिक्षित टी20 टूर्नामेंट का आयोजन 10 नवंबर तक यूएई के तीन शहरों दुबई, अबुधाबी और शारजाह में होगा.

‘विपक्षी टीमों के लिए सिरदर्द साबित होंगे ये दोनों गेंदबाज’

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विस्फोटक सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन (Mathew Hyden) ने भविष्यवाणी की है कि आईपीएल 2020 में ये दो गेंदबाज अहम भूमिका निभा सकते हैं.  यह पूछने पर कि वो कौन से टॉप के तीन गेंदबाज हैं जो आईपीएल में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं इसपर हेडन ने सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की ओर से खेलने वाले अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का नाम लिया जो किसी भी विपक्षी टीम के लिए सिरदर्द साबित हो सकते हैं.

भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह की जमकर प्रशंसा की 

स्टार स्पोटर्स के हालिया क्रिकेट कनेक्टेड शो में चेन्नई सुपरकिंग्स के पूर्व बल्लेबाज हेडन ने भुवनेश्वर कुमार और बुमराह की जमकर प्रशंसा करते हुए कहा कि इन दोनों के लिए आईपीएल अविश्वसनीय रहा है.  हेडन ने बुमराह को वर्ल्ड के बेहतरीन गेंदबाजों में से एक बताया.

बकौल हेडन, ‘ मुझे लगता है कि अनुभवी तेज गेंदबाज से हमेशा खतरा रहेगा.  निश्चिततौर पर भुवनेश्वर कुमार के लिए आईपीएल अविश्वसनीय रहा है.  मुंबई इंडियंस की ओर से देखें तो वह कौन सा गेंदबाज है जो वर्ल्ड क्रिकेट में सबसे बेहतरीन गेंदबाजों में से एक हो सकते हैं वह हैं जसप्रीत बुमराह.  मुझे लगता है कि किसी भी दिन उनका अच्छा हो सकता है. ‘

भुवी ने 133 जबकि बुमराह ने 77 विकेट चटकाए हैं 

अपने 9 साल के आईपीएल करियर में भुवी ने 117 मैचों में कुल 133 विकेट लिए हैं वहीं मुंबई इंडियंस की ओर से खेलने वाले बुमराह ने 77 आईपीएल मैचों में कुल 82 विकेट चटकाए हैं.

trending this week