×

आईपीएल 2020 के लिए मुंबई इंडियंस ने जारी की टीम की जर्सी

आईपीएल 2020 की शुरुआत 19 सितंबर से होने जा रही है.

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - August 30, 2020 3:11 PM IST

कोरोना वायरस (Covid-19) के कारण आईपीएल (IPL 2020) पर छाए संकट के बादल के बीच रविवार को मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने अपनी नई जर्सी फैन्‍स के साथ शेयर की. मुंबई की जर्सी काफी हद तक पिछले सालों की तरह गहरे नीले रंग में ही है.

जर्सी के कंधो और कमर पर दोनों तरफ काले रंग पर गोल्‍डन पट्टियां बनी हुई हैं. आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर मुंबई इंडियंस की तरफ से जर्सी पेश करते हुए बताया गया कि फैन्‍स की बुकिंग के लिए यह उपलब्‍ध है.

आईपीएल 2020 की शुरुआत 19 सितंबर से होने जा रही है. यूएई में आयोजित किया जा रहा ये टूर्नामेंट 10 नवंबर तक चलेगा. हाल ही में चेन्‍नई सुपर किंग्‍स (Chennai Super Kings) के खिलाड़ी व सपोर्ट स्टाफ में आए कोरोना वायरस के मामलों के बाद हड़कंप मचा हुआ है.

टाइम्‍स ऑफ इंडिया अखबार ने दावा किया है कि सीएसके में बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों के कारण ही सुरेश रैना (Suresh Raina) यूएई से वापस अपने घर लौट गए हैं.

TRENDING NOW

बीसीसीआई की तरफ से बताया गया है कि चेन्‍नई फ्रेंचाइजी के खिलाड़ी व सपोर्ट स्‍टाफ में आए कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए आईपीएल के पूरे शेड्यूल को जारी करने की प्रक्रिया को फिलहाल टाल दिया गया है. पहले बीसीसीआई की तरफ से 24 घंटे के भीतर आईपीएल शेड्यूल जारी करने की बात कही गई थी.