×

सभी मैच रेफरी, अंपायर्स की कोरोना रिपोर्ट आई सामने, बीसीसीआई ने कहा- जारी रहेगा कवरंटाइन

19 सितंबर से आईपीएल 2020 का आगाज यूएई में होने जा रहा है.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Updated on - September 16, 2020 10:08 PM IST

आईपीएल 2020 शुरू होने से पहले सभी टीमों ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं. 19 सितंबर को पहले मुकाबले के साथ भारत की टी20 लीग का आगाज हो जाएगा. ऐसे में बीसीसीआई ने अब अंपायर्स और मैच रैफरी की टीम भी तैयार कर ली है.

बीसीसीआई ने आईपीएल में हिस्सा लेने वाले 12 भारतीय और तीन विदेशी अंपारयों सहित पांच मैच रेफरियों का कोरोना टेस्‍ट करवाया. सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई हैं. उन्हें हालांकि प्रोटोकॉल के मुताबिक अनिवार्य क्वारंटीन में रहना होगा.

इन सभी का क्वारंटीन पीरियड खत्म होने वाला है और यह 19 सितंबर से शुरू हो रहे आईपीएल में अपनी जिम्मेदारी संभालने को तैयार हैं.

बीसीसीआई सूत्रों ने न्‍यूज एजेंसी आईएएनएस से कहा, “हर अधिकारी का छह दिन के क्वारंटीन पीरियड में पहले, तीसरे और छठे दिन कोविड टेस्ट हुआ और सभी के टेस्ट निगेटिव आए.”

दुबई एयरपोर्ट पर पहुंचने पर इनके टेस्ट हुए थे और फिर इन सभी के होटलों में तीन और टेस्ट कराए गए. इन मैच अधिकारियों की एक टीम अबू धाबी में और बाकी दुबई में. अबू धाबी में जो टीम है वो 20 लीग मैचों की जिम्मेदारी संभालेगी. बाकी एक और टीम हो वो बड़ी है दो दुबई में होने वाले 24 लीग मैचों के अलावा शरजाह में होने वाले 12 लीग मैचों की जिम्मेदारी संभालेगी.

सूत्र ने आईएएनएस से कहा, “चूंकि अबू धाबी में कोविड-19 प्रोटोकॉल्स बाकी दो जगहों की अपेक्षा ज्यादा सख्त हैं. अंपायरों और रेफरियों की एक टीम वहां स्थायी तौर पर रहेगी. वहीं दुबई और शारजाह में यातायात संबंधी कोई पाबंदियां नहीं हैं तो दुबई में जो मैच अधिकारी हैं वो दोनों जगहों पर मैच खेलेंगे.”

जो 12 अंपायर हैं वो अनिल चौधरी, सी.शम्सउद्दीन, वीरेंद्र शर्मा, के.एन. अनंतपदमानभन, नितिन मेनन, एस, रवि, विनीत कुलकर्णी, यशवंत बोर्डे, उल्लास गांधे, अनिल डांडेकर, के. श्रीनिवासन और पश्चिम पाठक.

वहीं विदेशी अंपायरों में इंग्लैंड के रिचर्ड इंलिंगवर्थ, ऑस्ट्रेलिया के पॉल राइफेल, न्यूजीलैंड के क्रिस्टोफर गाफाने के नाम शामिल हैं.

TRENDING NOW

पांच रेफरी हैं- जवागल श्रीनाथ, मनु नायर, वी. नारायण कुट्टी, शाक्ति सिंह और प्रकाश भट्ट.