×

IPL 2020 : केकेआर के मुख्य कोच ब्रैंडन मैक्कुलम युवा शुबमन गिल को ये जिम्मेदारी सौंपना चाहते हैं

20 साल के शुबमन गिल ने पिछले सीजन कुछ जिम्मेदाराना पारियां खेलीं लेकिन निचले क्रम में उनका बल्लेबाजी करना टीम के लिये फायदेमंद नहीं हो सका

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - August 19, 2020 8:59 PM IST

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) के 13वें एडिशन के आयोजन में एक महीने से भी कम समय बचा है। ऐसे में फ्रेंचाइजी अपनी रणनीति बनाने में लगी हुई हैं। दो बार की चैंपियन कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders)के मुख्य कोच ब्रैंडन मैक्कुलम (Brendon McCullum) संयुक्त अरब अमीरात (UAE)में होने वाले आईपीएल के दौरान युवा बल्लेबाज शुबमन गिल (Subman Gill) को कुछ ‘नेतृत्व से जुड़ी कुछ जिम्मेदारी’सौंपना चाहते हैं।

पिछले सीजन में शुबमन ने लोअर ऑर्डर में बल्लेबाजी की थी जिससे फ्रेंचाइजी की काफी आलोचना हुई थी। केकेआर (KKR) के स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल (Andre Russell) ने खुले तौर पर पिछले सत्र में उनकी लगातार हार के लिये कुछ ‘खराब फैसलों’को जिम्मेदार ठहराया था क्योंकि टीम पहले पांच मैचों से चार में जीत के बावजूद प्ले आफ में जगह बनाने से चूक गई थी।

ड्रीम11 होगा IPL 2020 का स्पॉन्सर, बीसीसीआई ने 2021 और 2022 की बोली ठुकरायी

न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ने केकेआर (KKR) की वेबसाइट पर एक साक्षात्कार में कहा, ‘क्या प्रतिभाशाली खिलाड़ी और बहुत ही अच्छा लड़का भी। वह इस साल भी हमारे नेतृत्व समूह का हिस्सा रहेगा, कम से कम थोड़ी क्षमता में ही। ’

मैक्कुलम ने कहा, ‘हालांकि वह युवा है, लेकिन मैं इस बात में भरोसा रखता हूं कि यह जरूरी नहीं कि अगर आप लंबे समय तक खेले हो तभी आप एक अच्छे नेतृत्वकर्ता हो सकते हो।’

वेस्टइंडीज के स्टार ऑलराउंडर के अलावा 20 साल के गिल ने कुछ जिम्मेदाराना पारियां खेलीं लेकिन निचले क्रम में उसका बल्लेबाजी करना टीम के लिये फायदेमंद नहीं हो सका। मैक्कुलम ने कहा, ‘यह आपके नेतृत्व करने का व्यवहार दिखाने की बात होती है। ग्रुप में कप्तानी की जिम्मेदारी बांटना भी हमेशा अच्छा होता है। हमारे लिये शुभमन उन खिलाड़ियों में से एक है जिस पर हम पूरे सत्र के दौरान कुछ जिम्मेदारी सौंपना चाहेंगे।’

कर्नाटक के पूर्व क्रिकेटर जी कस्तूरीरंजन का निधन, कुंबले ने जताया शोक

दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने अपनी टीम के सबसे सफल कप्तान गौतम गंभीर से कप्तानी की जिम्मेदारी 2018 से ली थी जब टीम ने पिछली बार प्ले ऑफ में जगह बनाई थी। कार्तिक का भारत के सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपरों में से एक के रूप में समर्थन करते हुए मैकुलम ने कहा, ‘आपको यह समझने के लिए डीके को विभिन्न हिस्सों में थोड़ा ब्रेक देना होगा। मुझे लगता है कि सबसे पहले विकेटकीपिंग में। वह भारत के सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपरों में से एक है।’

TRENDING NOW

कार्तिक की बल्लेबाजी के बारे में न्यूजीलैंड के इस महान खिलाड़ी ने कहा, ‘वह अच्छा है और किसी भी भूमिका में सांमजस्य बिठा लेता है। वह शायद ‘स्टारडम’रखने वाले खिलाड़ियों में शामिल नहीं है और यही डीके का व्यक्तित्व है। लेकिन वह केकेआर फ्रेंचाइजी के अंदर बड़ा स्टार है, वह दो वर्षों में काफी अहम रहा है और उसे कुछ सफलता भी मिली है।’