×

IPL 2020: KXIP के बल्लेबाजी कोच ने माना- क्रिस गेल की कमी महसूस कर रही है टीम

केएल राहुल की कप्तानी में किंग्स इलेवन पंजाब सात में से केवल एक मैच जीती है।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - October 15, 2020 3:04 PM IST

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) के 13वें सीजन से अब तक गायब रहे वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल (Chris Gayle) गुरुवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ होने वाले मुकाबले में नजर आ सकते हैं। ऐसा कहना है कि टीम के बल्लेबाजी कोच वसीम जाफर (Wasim Jaffer) का।

टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में जाफर ने माना कि पंजाब टीम को गेल जैसे बड़े खिलाड़ी की कमी काफी खल रही है। उन्होंने कहा, “हमें उसकी कमी खल रही है। उसे पिछले एक-दो मैच खेलने थे लेकिन दुर्भाग्य से उसका पेट खराब हो गया। वो अस्पताल में भर्ती था। अब वो फिट है। उम्मीद है कि वो अगले मैच में, मैं उसे सीधा खेलते हुए देख रहा हूं।”

बल्लेबाजी कोच ने कहा, “गेल जैसे खिलाड़ी अंतर पैदा करते हैं। अगर वो फॉर्म में है, वो गेंदबाजों में काफी डर पैदा कर सकता है और टीम को आत्मविश्वास दे सकता है। वो अपने दम पर मैच जिता सकता है। जब वो बल्लेबाजी करता है तो वो भूखा लगता है।”

कई बार अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद जीत की रेखा पार करने में नाकाम रही पंजाब टीम ने सात में से केवल एक मैच जीता है।

इस बारे में जाफर ने कहा, “मुझे लगता है कि हमने करीबी मैच हारे हैं। जो मैच हमने दिल्ली कैपिटल्स, राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ हारे। वो मैच आपको निराश कर सकते हैं। मुझे नहीं लगता कि हमने उतना खराब खेला। हमें थोड़ी किस्मत की जरूरत थी। मुझे लगता है कि समय में बदलाव आएगा।”

TRENDING NOW

उन्होंने कहा, “हमें सकारात्मक रहना होगा। हमारे पास समय नहीं बचा है। हमें अगले सात में से छह मैच जीतने होंगे। लेकिन मुझे लगता है कि अगर हमें कुछ जीत मिलेंगी तो खेल पलट सकता है। क्रिकेट मजेदार खेल है, कुछ भी हो सकता है। हमारी टीम में कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी है। वो किसी भी समय खेल को बदल सकते हैं।”