×

IPL 2020: रविचंद्रन अश्विन ने ढूंढा क्रिस गेल को आउट करने का अनोखा तरीका

किंग्स इलेवन पंजाब ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में 5 विकेट से जीत हासिल की।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - October 21, 2020 11:42 AM IST

मंगलवार को खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) के 38वें मैच में किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) टीम ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 5 विकेट से हराकर लगातार तीसरी जीत हासिल की। मैच के दौरान दिल्ली के सीनियर स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल (Chris Gayle) को बोल्ड तक पंजाब को बड़ा झटका दिया लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके।

हालांकि मैच खत्म होने के बाद अश्विन ने गेल को आउट करने का एक अनोखा तरीका ढूंढा। अश्विन ने गेल के साथ अपनी एक तस्वीर ट्वीट की, जिसमें वो इस विंडीज बल्लेबाज के जूतों के फीते बांधते दिख रहे हैं।

ट्वीट के साथ कैप्शन में अश्विन ने कहा, “शैतान हमेशा छोटी-छोटी चीजों में होता है। गेंदबाजी करने से पहले उसके दोनों पैरों के फीते आपस में बांध दो।”

मैच में मिली हार पर अश्विन ने कहा, “दिल्ली कैपिटल्स के लिए ये दिन मुश्किल था लेकिन हम जबरदस्त वापसी करेंगे।”

TRENDING NOW

अश्विन ने मैच में 4 ओवर में 27 रन देकर एक विकेट लिया था। वहीं निकोलस पूरन की अर्धशतकीय पारी की मदद से पंजाब टीम ने 165 रन के लक्ष्य को 19 ओवर में ही हासिल कर लगातार तीसरी जीत हासिल की।