×

IPL 2021: केन रिचर्डसन की जगह न्यूजीलैंड के स्कॉट कुग्गेलिन को टीम में शामिल करेगी RCB

केन रिचर्डसन और एडम जम्पा ने निजी कारणों की वजह से इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन से नाम वापस ले लिया है।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - April 27, 2021 10:06 PM IST

ऑस्ट्रेलिया तेज गेंदबाज केन रिचर्डसन (Kane Richardson) के निजी कारणों की वजह से इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) के 14वें सीजन के नाम वापस लेने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) फ्रेंचाइजी न्यूजीलैंड के स्कॉट कुग्गेलिन (Scott Kuggeleijn) को बतौर विकल्प टीम में शामिल करने में दिलचस्प है।

क्रिकबज में छपी रिपोर्ट के मुताबिक कुग्गेलिन जो कि फिलहाल मुंबई इंडियंस स्क्वाड में रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर शामिल हैं। और आईपीएल 2021 की लोन विंडो के दौरान वो आरसीबी टीम में शामिल होने के लिए उपलब्ध हैं।

कुग्गेलिन साल 2019 के आईपीएल सीजन के दौरान महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स टीम के लिए खेल चुके हैं। सीएसके फ्रेंचाइजी ने उन्हें दक्षिण अफ्रीकी पेसर लुंगी एनगिडी के विकल्प के तौर पर स्क्वाड में शामिल किया है।

29 साल के कुग्गेलिन न्यूजीलैंड के लिए 16 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं।

रिचर्डसन के अलावा ऑस्ट्रेलियाई स्पिन एडम जम्पा ने भी बढ़ते कोरोना वायरस मामलों और बायो सिक्योर बबल की थकान की वजह से आईपीएल के 14वें सीजन से नाम वापस ले चुके हैं।

TRENDING NOW

हालांकि टीम ने अभी तक जम्पा के विकल्प को लेकर कोई बयान नहीं दिया है। आरसीबी की अगला मैच 30 अप्रैल को पंजाब किंग्स के खिलाफ अहमदाबाद में है।