×

IPL 2021, Royal Challengers Bangalore vs Kolkata Knight Riders: विराट कोहली ने जीता टॉस, जानिए दोनों टीमों की Playing XI

आरसीबी दो मैचों में लगातार दो जीत के साथ चार अंक लेकर तालिका में दूसरे नंबर पर है...

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - April 18, 2021 3:24 PM IST

Indian Premier League 2021, Royal Challengers Bangalore vs Kolkata Knight Riders, Playing XI: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) और कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम (MA Chidambaram Stadium, Chennai) में सीजन का 10वां मैच खेला जा रहा है, जिसमें आरसीबी ने टॉस जीतकर बैटिंग का फैसला लिया है. आरसीबी शुरुआती दोनों मैच जीतकर इस वक्त अंकतालिका में दूसरे पायदान पर है, जबकि केकेआर ने 2 में से 1 मैच अपने नाम किया है और यह टीम छठे स्थान पर है.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपनी टीम में एक बदलाव किया है. डैनियल क्रिस्चियन के स्थान पर रजत पाटीदार को टीम में स्थान दिया गया है. वहीं केकेआर ने टीम में किसी भी प्रकार का बदलाव नहीं किया है. खास बात यह है कि विराट कोहली ने इयोन मोर्गन के खिलाफ पहली बार टॉस जीता है.

यहां देखें टॉस-

अपने शुरुआती दो मैच जीतने के बाद आरसीबी का लक्ष्य यह मैच जीतते हुए जीत की हैट्रिक लगाना होगा. यह दोपहर में खेला जाने वाला सीजन का पहला मैच भी है. जैसे-जैसे तापमान गिरेगा, गेंद स्विंग हो सकती है.

Royal Challengers Bangalore vs Kolkata Knight Riders, Playing XI:

कोलकाता नाइट राइडर्स: नितीश राणा, शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, इयोन मोर्गन (कप्तान), शाकिब अल हसन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, पैट कमिंस, हरभजन सिंह, प्रसिद्ध कृष्ण, वरुण चक्रवर्ती.

TRENDING NOW

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल (विकेटकीपर), एबी डिविलियर्स, वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, काइल जैमसन, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल.