IPL के 16वें सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने आगाज तो धमाकेदार किया लेकिन KKR के खिलाफ दूसरे ही मैच में टीम ने साबित कर दिया कि आखिर उन्हें चोकर्स क्यों कहा जाता है. पहले तो RCB के गेंदबाजों की शार्दुल ठाकुर ने 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए जमकर कुटाई की और फिर जब 200 से ऊपर के टारगेट को चेज करने की बात आई तो RCB के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली और फॉफ डुप्लेसी की हवा निकल गई.
विराट कोहली को सुनील नारायण ने अपना शिकार बनाया जबकि डुप्लेसी को चक्रवर्ती ने आउट किया. कोहली सिर्फ 21 रन बनाकर क्लीन बोल्ड हुए. डुप्लेसी भी इसी तरीके सा आउट हुए. इन दोनों बल्लेबाजों के मैदान के बाहर जाने की देर थी कि सोशल मीडिया पर फनी मीम्स की बाढ़ आई गई. कुछ ही पलों में ट्विटर पर ‘चोकली’ और ‘हारसीबी’ ट्रेंड करने लगा.
इस मुकाबले की बात की जाए तो कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने रहमनुल्लाह गुरबाज (57 रन) और शार्दुल ठाकुर (68 रन) के अर्धशतकों के बाद स्पिनरों (नौ विकेट) की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) को 81 रन से हरा दिया. ठाकुर की रिंकु सिंह (46 रन) के साथ छठे विकेट के लिए 103 रन की साझेदारी से केकेआर ने सात विकेट पर 204 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया.
फिर केकेआर ने अपने स्पिनर वरूण चक्रवर्ती (15 रन देकर चार विकेट), सुनील नारायण (16 रन देकर दो विकेट) और सुयश शर्मा (30 रन देकर तीन विकेट) की फिरकी में फंसाकर आरसीबी को कोई साझेदारी नहीं बनाने दी जिससे टीम 17.4 ओवर में 123 रन पर सिमट गयी.
(With PTI inputs)